गौशाला संचालन को लेकर दो पक्षों में रंजिश को लेकर चली गोली

स्वतंत्र प्रभात अदीब हसन:- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ईश्वरी खेड़ा में गौशाला संचालन को लेकर दो पक्षों में चली आ रही खुन्नस बाजी मैं आज चली गोली और जमकर लाठी-डंडों से मारपीट।प्राप्त विवरण के अनुसार गौशाला संचालन का काम ग्राम सभा द्वारा बबलू श्रीवास्तव को दिया गया था गौशाला में 90 जानवरों के रहने खाने

स्वतंत्र प्रभात अदीब हसन:- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ईश्वरी खेड़ा में गौशाला संचालन को लेकर दो पक्षों में चली आ रही खुन्नस बाजी मैं आज चली गोली और जमकर लाठी-डंडों से मारपीट।
प्राप्त विवरण के अनुसार गौशाला संचालन का काम ग्राम सभा द्वारा बबलू श्रीवास्तव को दिया गया था गौशाला में 90 जानवरों के रहने खाने पीने की व्यवस्था की जिम्मेदारी थी पीड़ित के अनुसार इसी संचालन को लेकर गांव के ही बछल्ली महाराज और कोटेदार शिव शंकर रावत अपने तीन साथियों के साथ पहुंच गए और चारा पानी को लेकर गाली गलौज करने लगे

गौशाला संचालन को लेकर दो पक्षों में रंजिश को लेकर चली गोली
गौशाला संचालन को लेकर दो पक्षों में रंजिश को लेकर चली गोली

जिससे बबलू श्रीवास्तव और उन लोगों में मारपीट होने लगी इसी बीच घटना की जानकारी पाकर छोटा भाई शशि प्रकाश भी पहुंच गया मारपीट में शशी प्रकाश के सर में गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही पीड़ित ने गोली मारने का आरोप लगाया घटना की जानकारी पाकर आनन-फानन में मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची जहां उसे अस्पताल लेकर आए अस्पताल में क्षेत्राधिकारी पुरवा रमेशचंद्र प्रलयंकर कोतवाल अनिल कुमार सिंह व भारी पुलिस मौजूद है सूत्रों के अनुसार से दूसरे पक्ष को भी चोटों की सूचना है किंतु दूसरा पक्ष सामने नहीं आया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel