संगठन के नाम पर फ्रार्ड बर्दाश्त नहीं।डॉ. एम आर अंसारी

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा सामाजिक संगठन विश्व मानवाधिकार परिषद जो सम्पूर्ण भारत में अच्छे कार्यों एवं संविधान के तहत मानवाधिकार संरक्षण के लिए हर कदम लोगो की मदद करने के लिये कतिब्द्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सेसंचालित सामाजिक संगठन विश्व मानवाधिकार परिषद जो सम्पूर्ण भारत में अच्छे कार्यों एवं संविधान के तहत

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा

सामाजिक संगठन विश्व मानवाधिकार परिषद जो सम्पूर्ण भारत में अच्छे कार्यों एवं संविधान के तहत मानवाधिकार संरक्षण के लिए हर कदम लोगो की मदद करने के लिये कतिब्द्य

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सेसंचालित  सामाजिक संगठन विश्व मानवाधिकार परिषद जो सम्पूर्ण भारत में अच्छे कार्यों एवं संविधान के तहत मानवाधिकार संरक्षण के लिए हर कदम लोगो की मदद करने एवं आमजन के अधिकारो  की आवाज़ उठाने में सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। संगठन का छोटे से छोटे सदस्य से लेकर पदाधिकारी तक ईमानदारी के लिए एक मिसाल बना है ।अगर किसी भी पदाधिकारी या सदस्य के द्वारा कोई भी फ्राड किया जाता है जिसकी सूचना मिलते ही संगठन अपनी कोर कमेटी की आपात बैठक बुलाकर या ऑनलाइन मीटिंग करके  निस्तारण करने का काम करता है ।

इसी तरह का एक मामला पश्चिम बंगाल के जनपद बिरभूम के रहने वाले मीर कर्मतुल्लाह निवासी ग्राम मोहनपुर पावर हाउस पोस्ट दुबराजपुर जनपद बिरभूम जो संगठन में राष्ट्रीय सचिव के पद पर कार्यरत है एवं उनके सहयोगी एस.के सहाबुद्दीन  निवासी ग्राम महुलारा पोस्ट भेरामरी थाना पनरुई जनपद बिरभूम जो यूथ प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय महासचिव पद पर  कार्यरत  है उपरोक्त दोनों पदाधिकारियों के द्वारा श्री रोहित कुमार जायसवाल एवं अन्य लोगो से  संगठन के नाम पर मेम्बरसिप पदाधिकारी की जो फीस निर्धारित है फिर भी  फर्जी और लुभावने फायदे बताकर उससे अधिक धनराशि कैश के रूप नकद लेने की जानकारी  मिली है । जबकि सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को यह जानकारी है

कि संगठन की सहयोग राशि या डोनेसन कोई भी पदाधिकारी एवं सदस्य अपने पर्सनल खाते में या कैश नही ले सकता। लेकिन उसके बावजूद भी दोनों  पदाधिकारियो द्वारा संगठन के नियमों को ताक पर रखते हुए संगठन विरोधी कार्य करने की जानकारी प्राप्त होते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर  संगठन के द्वारा आज दिनांक 5अगस्त2020 दिन बुधवार को शाम आठ बजे से ऑनलाइन कोर कमेटी की मीटिंग की गयी जिसमें कोर कमेटी के चेयरमैन हाजी आई ए एस जमा एवं उपाध्यक्ष सलाहकार बोर्ड हलीम खान, सचिव प्रसून गोस्वामी, विशेष आमंत्रित सदस्यों में डॉक्टर अशोक त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया प्रकोष्ठ, राम अकबाल बहादुर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ, फारूक हजारिका राष्ट्रीय अध्यक्ष आर टी आई प्रकोष्ठ, मुईन अख्तर खान, प्रदेश

अध्यक्ष पश्चिम बंगाल श्रीमती मोशमी भट्टाचार्या ,सैय्यद ईमाम प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पश्चिम बंगाल, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे जो सभी लोगों के द्वारा उपरोक्त पदाधिकारी जो संगठन के नाम पर फ्राड किया है उनको तत्काल प्रभाव से संगठन के सभी पदों से निष्कासित करने का निर्णय लिया है।जिसके आधार पर मीर कर्मतुल्लाह एवं एस.के सहाबुद्दीन जी को संगठन के सभी पदों से निष्कासित कर दिया गया है।साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर भविष्य में इनके द्वारा संगठन का नाम इस्तेमाल करते हैं या पदाधिकारी बताते हैं ,तो संगठन को सूचना मिलते ही कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel