
भूमिपूजन के अवसर पर उन्नाव में मंदिरों का भव्य श्रृंगार आरती कर हिन्दू जागरण मंच ने किया माहौल राममय
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अयोध्या में राममंदिर निर्माण का ऐतिहासिक कार्यक्रम चल रहा था इधर जनपद में हिन्दू जागरण मंच ने मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल ने अलग अलग मंदिरों का भव्य श्रृंगार,आरती,प्रसाद वितरण करवाकर जनपद के माहौल को राममय कर दिया ।नगर के बड़े हनुमानजी
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अयोध्या में राममंदिर निर्माण का ऐतिहासिक कार्यक्रम चल रहा था इधर जनपद में हिन्दू जागरण मंच ने मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल ने अलग अलग मंदिरों का भव्य श्रृंगार,आरती,प्रसाद वितरण करवाकर जनपद के माहौल को राममय कर दिया ।नगर के बड़े हनुमानजी मंदिर के राम दरबार को हिन्दू जागरण मंच द्वारा भव्यता से सजवाया गया और शाम की विशेष आरती के बाद दीपक व आतिशबाजी जलाकर इस ऐतिहासिक दिन को मनाया गया वही सरोसी ब्लॉक के ग्राम देवारा कलां में भी विमल द्विवेदी ने जाकर बाबा वीरभद्रेश्वर जी की आरती उतारी व प्रसाद वितरण किया व लोगों से शाम को दीपक जलाने की अपील की।विमल द्विवेदी ने बताया कोरोना महामारी के चलते कई बाध्यताएं हैं

जिन्हें हम मानकर कोई बड़ा आयोजन करने से बच रहे नही नजारा ढोल नगाड़ों के साथ कुछ और ही होता लेकिन मंदिरों में भव्य श्रृंगार,हवन,प्रसाद वितरण दीपक जलाकर ही हिन्दू जागरण मंच इस ऐतिहासिक दिन को उन्नाव में मना रहा हैं उन्होंने आशा जताई अयोध्या में राममंदिर निर्माण से एक जो नई चेतना हिन्दू समाज मे आई हैं वो ऊर्जा का रूप लेकर भविष्य में सनातन धर्म व हिन्दू समाज को मजबूत करने का काम करेगी।इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ,नगर महामंत्री धर्मेन्द्र शुक्ला ,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी ,उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी,उपाध्यक्ष शिवम आजाद,नगर उपाध्यक्ष अंशू शुक्ला,नगर उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला,उपाध्यक्ष विक्रम द्विवेदी,नगर मंत्री अखिल मिश्रा,सोनू शुक्ला,शुभम कनौजिया ,विकास जैशवाल ,राम भक्त मौजूद रहे I
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List