
फर्म से चोरी के आरोपी सहित तीन गिरफतार ।
फर्म से चोरी के आरोपी सहित तीन गिरफतार । ए •के •फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एस• आई •अरविंद कुमार सिंह ने बीते दिनों एक फर्म से हुई चोरी के आरोपी सहित 3 लोगों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए
फर्म से चोरी के आरोपी सहित तीन गिरफतार ।
ए •के •फारूखी ( रिपोर्टर)
ज्ञानपुर, भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एस• आई •अरविंद कुमार सिंह ने बीते दिनों एक फर्म से हुई चोरी के आरोपी सहित 3 लोगों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
पकड़े गए आरोपियों में मुख्य अभियुक्त दीपक कुमार रावत पुत्र अन्तू रावत ने चोरी का जुर्रत इकबाल करते हुए बताया कि उसने सारा हाल दुर्गांगंज तिराहे के परचून विक्रेता संतोष कुमार पुत्र श्रीराम और गोपीपुर निवासी सुनील जायसवाल पुत्र रामधनी को कम दामों में बेच दिया है।
एस• आई •अरविंद सिंह ने बताया कि फर्म मालिक ने पुलिस थाने मे एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके फर्म से चोरों ने काफी मात्रा में सामान चोरी किया हुआ है। पुलिस ने कार्रवार्ई करते हुए तीनों आरोपियों को मु0अ0 संख्या 179 अंतर्गत धारा 380 में विधि पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List