बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से करंट लगने से मवेशी की हुई मौत।

बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से करंट लगने से मवेशी की हुई मौत। उमेश दुबे (रिपोर्टर ) पिपरिस भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिपरिस मे करंट की चपेट मे आने से मवेशी की हुई मौत। बताते चले की पिपरीस ग्राम सभा के कटियारी गांव में रामेश्वरपुर

बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से करंट लगने से मवेशी की हुई मौत।

उमेश दुबे (रिपोर्टर )

पिपरिस भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिपरिस मे करंट की चपेट मे आने से मवेशी की हुई मौत। बताते चले की पिपरीस ग्राम सभा के कटियारी गांव में रामेश्वरपुर पाल बस्ती के राम किशन पाल अपने पशु को लेकर चराने के लिए कटियारी बस्ती के पास गए थे ।

जहां बिजली विभाग की घोर लापरवाही से तार न सही जोड़ने की वजह से खम्भे से लगे स्टे तार में बराबर करंट बना रहता है । और भैस चरते – चरते उस बिजली के खम्भे के स्टे की जद मे आ गई जिससे उसकी मौत हो गई । वही राम किशन पाल अपने मृतक मवेशी को देख कर फूट- फूट कर रोने लगा ।

बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से करंट लगने से मवेशी की हुई मौत।

यह सब देख ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित होने लगे । राम किशन पाल का कहना है की इस समय कोरोना जैसी महामारी ने वैसे ही चारो तरफ हाहाकार मचाया हुआ है ।जिसमे अपनी जीविका चलाना कठिन हो गया है उसी में जिस भैंस के दूध को बेचने पर मिले पैसे से मेरे परिवार का जीवन चल रहा था आज वह भी बिजली विभाग की लापरवाही से खत्म हो गया ।

अब चिन्ता की बात यह है की मेरे और मेरे परिवार का अब जीविका कैसे चलेगा क्योंकि अब मेरे पास कोई आय का स्रोत नहीं रहा । कोरोना महामारी ने तो पहले से ही रोजगार छीन लिया है । राम किशन पाल की हालात को देख ग्रामीड़ो का बिजली बिभाग के उपर गुस्सा फूटा पड़ा

और उन्होने एकत्रित होकर मिडिया के माध्यम से जिला प्रशाशन से गुहार लगाते हुये मुआवजे की माँग की है । इस मौके पर मनोज गौतम , अनिल पाल, राम किशन पाल ,विजयपाल, दिनेश पाल, संतलाल ,राम चंद्र दुबे ,राम सुंदर पाल इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel