रोजगार मेले का होगा आयोजन 8 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार कुशीनगर,उप्र। सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी शाहनवाज आलम ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, कुशीनगर द्वारा ऑन लाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेब पोर्टल sewa yojan.up.nic.in पर 8 अगस्त को सायँ 5.00 बजे तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। सहायक जिला

स्वतंत्र प्रभात

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार

कुशीनगर,उप्र।

सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी शाहनवाज आलम ने बताया  है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, कुशीनगर द्वारा ऑन लाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेब पोर्टल sewa yojan.up.nic.in पर 8 अगस्त को सायँ 5.00 बजे तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।

सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है, यह पूर्णतया ऑन लाइन प्रक्रिया है, उन्होंने बताया कि इस मेले में विभिन्न कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी, जिनमें कल्याणी सोलर पावर प्रा0लि0,  मगथा एग्रोटेक प्रा0लि0, शिवशक्ति बायोटेक्नोलाॅजी प्रा0लि0, एक्सजेंट एक्वा प्रा0लि0, लगभग 226 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही हैं।

उन्होने बताया कि उक्त कम्पनियों द्वारा मल्टीटास्किंग,सेल्स एक्जीक्यूटिव, एग्रीकल्चर ऑफिसर, एच0आर0 एक्जीक्यूटिव आदि जैसे विभिन्न पदों पर चयन ऑन लाइन प्रक्रिया द्वारा सम्पादित की जाएगी। इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिये सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को आनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा तथा योग्यता व पदानुसार आवेदन करना होगा। नियोजक आवेदित अभ्यर्थियों का दूरभाष, वीडियो कान्फ्रेंस, जूम एप आदि के द्वारा साक्षात्कार कर चयन कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।

स्वरोजगार संगम योजना का हुआ शुभारंभ लाभार्थियों को दिया गया चेक

कुशीनगर,उप्र।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वरोजगार संगम योजना का शुभारंभ करते हुए जिले के 06 लाभार्थियों को 37.60 लाख रुपया का ऋण लाभार्थियों को चेक के रूप में वितरित किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 15000 करोड़ रुपए का ऋण वितरण करने का लक्ष्य है।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में आए हुए प्रवासी कामगारों को उनके स्थान पर ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं।

विभागीय अधिकारियों एवं बैंकों का इसमें पूरा सहयोग मिल रहा है। लघु, सूक्ष्म, एवं मध्यम श्रेणी के उद्योग स्थापना के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक 250743 नई इकाइयों को 8949 करोड़ रुपए का लोन वितरित किया जा चुका है। आज 50743 नई इकाइयों को 2447 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने अन्य जनपदों के लाभार्थियों, उद्यमियों से वार्ता कर उन्हें रोजगार स्थापना के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारे इस प्रयास से लाखों नौजवानों को रोजगार प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 01लाभार्थी को 20 लाख रुपए का लोन दिया गया। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 01लाभार्थी  को 2 लाख  रुपए का ऋण दिया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 01 लाभार्थी को रु० 7 लाख का ऋण वितरित किया गया।

आत्मनिर्भर पैकेज योजना के अंतर्गत 02 लाभार्थियों में रू0 3.60 लाख  तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 01 लाभार्थी को रु0 5 लाख का ऋण चेक के रूप में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, डीपीआरी राघवेंद्र दिवेदी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल, लीड बैंक मैनेजर सुनील त्यागी सहितं उद्यमी गण उपस्थित रहे।

एनडीआरएफ की टीम के साथ खड्डा एसडीएम ने कटाव क्षेत्र का किया दौरा

स्वतंत्र प्रभात

कुशीनगर,उप्र।

एनडीआरएफ  टीम कमांडर रोहित कुमार, एसडीएम  खड्डा कोमल यादव तथा सिंचाई विभाग के इन्जीनियर सभी ने मिलकर तहसील के महदेवा गांव के पास गन्डक नदी के द्वारा हो रहे कटाव क्षेत्र का दोरा किया। 

पिछले कुछ दिनों से नदी के जल स्तर मे काफी कमी आयी है । जिसके चलते अभी नदी ने कटान शुरू कर दिया है । टीम ने बाढ़ प्रभावित गांवों महदेवा गंडक नदी तटबंध का दौरा किया और कटाव को नियंत्रित करने की योजना पर चर्चा की। कटाव को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन तथा सिंचाई विभाग  द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। बांस की बल्लिया गाडकर मिट्टी के बोरे व नेट भी लगाया जा रहा है।

स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की तथा बच्चों को नदी की तरफ न भेजने का निर्देश दिया ।  उन्हें घर मे उपलब्ध होने वाले सामान से फ्लोटिंग डिवाइस तैयार करना सिखाया । और व्यक्तिगत स्वच्छ व सफाई रखने  के लिए जागरूक किया। एनडीआरएफ की टीम ने जरूरतमंद लोगों को दवाइयां भी बांटी।

राजस्व विभाग के सेवानिवृत्त कर्मियों का पडरौना में हुआ विदाई समारोह

कुशीनगर,उप्र।
पड़रौना तहसील में तैनात रहे राजस्व निरीक्षक गजाधर प्रसाद व लेखपाल देवकीनंदन दीक्षित की मीटिंग हाल में तहसीलदार पड़रौना की अध्यक्षता में विदाई समारोह सम्पन्न हुआ।

इस सभा को संबोधित करते हुए तहसीलदार पड़रौना सत्यप्रकाश सिंह ने कहा की जिस दिन कोई व्यक्ति सेवा में आता है। उसी दिन उनकी विदाई की तिथि भी नियत हो जाती है।यह एक प्रक्रिया है। जिसका सभी कर्मचारियों को अनुपालन करना होता है ।उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके सुखी जीवन की कामना की।

नायब तहसीलदार पड़रौना अमित शेखर ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी गण अब सामाजिक जीवन जीने के लिए स्वतंत्र हैं और उनके आगामी सुखमय जीवन की कामना किये ।

सभा को राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार ,लक्ष्मी वर्मा ,हरिओम पटेल ,रमाकान्त पाण्डेय ,कृष्ण मोहन यादव , लेखपाल बंस बहादुर यादव ,योगेंद्र गुप्ता ,प्रद्युम्न राव ,सन्तोष गुप्ता ,विवेक कुमार ,रामदरशन शर्मा ,प्रमोद यादव , रमेश ,बलराम कुशवाहा ,अग्निवेश पाण्डेय ,रंजीत जायसवाल, शिवांगी मिश्रा ,मीनू सिंह ,बबिता सिंह ने भी इस सभा को सम्बोधित किया ।सभा का संचालन निलेश रंजन राव ने किया।

खबर यह भी पढ़े…

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel