
डीएम ने किया एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
अमेठी। 07 अगस्त, जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जिला मुख्यालय पर सीएमओ कार्यालय में स्थापित ‘‘एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर’’ का औचक निरीक्षण किया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल सेंटर में लगे कर्मचारियों की ड्यूटी की जानकारी ली साथ ही कहा कि जिन कर्मचारियों की
अमेठी। 07 अगस्त, जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जिला मुख्यालय पर सीएमओ कार्यालय में स्थापित ‘‘एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर’’ का औचक निरीक्षण किया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल सेंटर में लगे कर्मचारियों की ड्यूटी की जानकारी ली साथ ही कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह अपने निर्धारित समयानुसार नियमित रूप से ड्यूटी पर तैनात रहे इसके साथ ही जो लोग ड्यूटी पर नहीं आते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
इसके उपरांत डीएम ने ‘‘एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर’’ में तैनात चिकित्साधिकारियों से कंट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें कोविड धमात्मक प्रकरण सामने आने पर तत्काल कांटैक्ट ट्रेसिंग किये जाने तथा प्रत्येक कोविड पाजिटिव व्यक्ति के लिए घर वालों और बाहर सम्पर्को को मिलाकर कम से कम 08-10 सम्पर्को को चिन्हित करते हुए उनकी सैम्पलिंग करवायी जाने समेत अन्य कार्यवाहियों में इस कमाण्ड एवं कंट्रोल सेन्टर की बड़ी भूमिका है।
उन्होनें प्रतिदिन डोर टू डोर सर्वे करने वाली सर्विलान्स टीम की कार्ययोजना, इनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति, टेस्टिंग की स्ट्रेटजी एवं क्रियान्वयन, किसी व्यक्ति के धनात्मक होने पर कोविड अस्पताल पहुंचाना, कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्था का अनुश्रवण, मरीजो से रैण्डम आधार पर फीडबैक लेने, केन्द्रीकृत व्यवस्था के तहत एम्बुलेन्स की सेवा का सुचारू रूप से संचालन, सप्ताहांत में जनपद में सेनेटाइजेशन के विशेष अभियान का अनुश्रवण, कोविड समर्पित इकाइयों में एडमीशन एवं डिस्चार्ज का रियल टाइम अनुश्रवण, कोविड समर्पित चिकित्सा इकाईयों में साफ सफाई व्यवस्था की अनुश्रवण, होम आइसोलेशन जैसे अहम बिन्दुओं पर जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में जनसामान्य की सुविधा हेतु लैंडलाइन नंबर- 05368-244499 जारी किया गया है, जिस पर किसी भी प्रकार की समस्या अथवा सुझाव हेतु संपर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बताया कि एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में तीन पालियों में अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें प्रातः 6 से अपराहन 2 बजे तक डॉ. शमसुज्जमां सीएचसी भेटुआ मो. नं. 8052181450, मोहम्मद नसीम कर संग्रहक नगर पालिका परिषद जायस मो.नं. 9161559126, मोईजउल्ला खां एडीओ सहकारिता भादर 800964493, राजकुमार वक्फ निरीक्षक 8354024783 अपराहन 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक डा. आरपी गिरी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी 9792077779, अजय कुमार यादव संरक्षण अधिकारी 7408909236, मंगली प्रसाद श्रीवास्तव कनिष्ठ लिपिक 9793015627, भुल्लर यादव एडीओ आईएसबी भेटुआ 9792984004 रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक हरीशचंद श्रीवास्तव सहायक मलेरिया अधिकारी 9415892761, आशीष बाजपेई कनिष्ठ सहायक 7007988311, शिव कुमार संग्रहक नगर पंचायत अमेठी 9506613953, नंदलाल एडीओ समाज कल्याण शाहगढ़ 9794202479 को लगाया गया है।
इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रुंगटा मोबाइल नंबर 6398462663 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List