स्वतंत्र प्रभात रास्ट्रीय हिन्दी दैनिक राघव मंदिर निर्माण का हुआ शुभारम्भ आज की टॉप 5 ख़बरें

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक फांसी पर झूला स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी उन्नाव। माखी क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने घर के अंदर अंगौछे से फांसी लगा ली। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।थाना व

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक फांसी पर झूला

स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी उन्नाव। माखी क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने घर के अंदर अंगौछे से फांसी लगा ली। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
थाना व गांव मांखी के मोहल्ला बेल्सी निवासी कन्हैया पुत्र सतीश शुक्ला 18 वर्ष बेल्सी चैराहे पर पान मसाला की दुकान चलाता था। बुधवार को किसी बात पर नाराज होकर उसने घर के अंदर अंगौछे का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने शव को लटकता हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने घटना को लेकर कोई कारण नहीं बताया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि फांसी लगाने की वजह साफ नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक दो बहनों के बीच एकलौता भाई था और उसकी शादी भी नहीं हुई थी। दोनों बहनें नंदू व वैशाली की भी शादी नहीं हुई है। पिता खेती किसानी के साथ ही पुश्तैनी काम करते हैं। मृतक बेल्सी चैराहे पर पान मसाला की दुकान चलाता था और उसने मंगलवार को दुकान भी नहीं खोली थी। मां सुमन ने बताया कि सुबह से ही गुमशुम था और कमरे में लेटा हुआ था। दोपहर बाद जब वह कमरे में गयी तो उसका शव फांसी पर लटक रहा था

जिले में एक स्कूल ऐसा भी……

स्वतंत्र प्रभात रास्ट्रीय हिन्दी दैनिक राघव मंदिर निर्माण का हुआ शुभारम्भ आज की टॉप 5 ख़बरें
स्वतंत्र प्रभात रास्ट्रीय हिन्दी दैनिक राघव मंदिर निर्माण का हुआ शुभारम्भ आज की टॉप 5 ख़बरें

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। तहसील सदर की एक बड़ी ग्राम पंचायत कोरारी कलां में स्थित एक जूनियर हाईस्कूल आज भी बालिका स्कूल के रुप में संचालित किया जा रहा है। इस स्कूल में यह कहकर बालको के प्रवेश नही लिये जाते है कि यह बालिका स्कूल है जबकि 2005 में भेदभाव व जेंडर संवेदीकरण के तहत ब्यवस्था खत्म कर दी गई थी। गांव वाले भी इस सच से अनजान है। बताया जाता है इसके पीछे कई कारण है। पहला नट जाति के बच्चो का प्रवेश न लेना पड़े। इस स्कूल में हेड कोई रहा हो लेकिन ग्राम पंचायत के निवासी वर्षों से जमे एक अध्यापक की ही तूती बोलती है। जिनके परिवारी सदस्यों का एक इंटर कॉलेज संचालित है। गरीब बच्चे ड्राप आउट भी होते है लेकिन उनका सच आंकड़ो में छुपा दिया जाता है क्योकि इस न्याय पंचायत के थानेदार अर्थात संकुल प्रभारी भी है जो बात-बात में शासन से अपने संबंधों का बखान करते है। अब सोचो क्या बीईओ कुछ इन गुरुजी से आदेशो का पालन करा पाएंगे।

बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़े, पांच घायल

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली सफीपुर-उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र में बच्चों के बीच कहासुनी की घटना में दोनों पक्षों के बीच ईट-पत्थर चलने लगे जिससे एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
थाना गांव निवासी सलमान पुत्र सईद के बच्चे मंगलवार को गांव में ही क्रिकेट खेल रहे थे। पडोसी वसीम पुत्र गोगे के बच्चे भी वही पर खेल रहे थे। बच्चों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया जिसकी शिकायत परिजनों से की। जिसपर सलमान उलाहना देने के लिए गया था। जहां दोनों के बीच कहासुनी के बाद ईट-पत्थर चलने लगे जिससे सलमान, शहनाज, फैजुद्दीन, रशीद व हसीन घायल हो गए। पुलिस ने वसीम पुत्र गोगे, वसीम पुत्र अजीम को हिरासत में ले लिया है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि बच्चों के विवाद में मारपीट की घटना हुई है। एक पक्ष के पांच लोगों को चोटें आयी है जिन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दो किशोरियों के साथ छेड़छाड़, पुलिस मौन

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली सफीपुर-उन्नाव। छोटे-छोटे विवाद ही वीभत्स घटनाओं को जन्म देते हैं। अगर इन विवादो पर समय रहते लगाम लगा दी जाये तो जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है, यह पाठ पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी अक्सर मातहतो को पढ़ाते रहते हैं लेकिन पता नहीं जिले की पुलिस आखिर इस पाठ का अर्थ कब सीख पायेगी। ऐसा ही कुछ सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर चैकी क्षेत्र में देखने को मिला। जहां चैबीस घंटे में दो नाबालिग किशोरियो के साथ हुई छेड़खानी की घटना को पुलिस पुलिस ने कार्यवाही करना तो दूर उनका मेडिकल तक नहीं कराया और बैरंग वापस कर दिया। जबकि गतदिवस कोतवाली क्षेत्र में ही दुष्कर्म पीड़ित किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।
चैकी परियर क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सोमवार की रात को उसकी नाबालिक पुत्री घर के बाहर बने शौचालय में लघुशंका के लिए गयी थी तभी गांव के ही सत्यम पुत्र नन्हक्के जो अपने घर के बाहर नशे की हालत में लेटा हुआ था, ने गलत नीयत से पुत्री को पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब पुत्री ने शोर मचाया तो वह भाग निकला। कोतवाली में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दूसरी घटना इसी गांव में मंगलवार की रात को हुई पीड़िता के पिता ने गांव के ही सत्यम पुत्र सुरेश के विरूद्ध पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह रात में उसके घर में गलत नीयत के चलते घुस गया था और नाबालिक पुत्री से छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर वह भाग निकला लेकिन उसका मोबाइल फोन छूट गया। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी हरिकेश राय ने बताया कि हमारी जानकारी में नहीं है मामले को देख रहे हैं।

राघव मंदिर निर्माण का हुआ शुभारम्भ

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। थाना बीघापुर क्षेत्र के ग्राम सभा मगरायर में जगद् गुरु राम भद्राचार्य द्वारा रामकथा के दौरान किये गए राघव मंदिर की घोषणा का शुभारंभ राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण की तिथि पर ही भूमि पूजन के साथ प्रारंभ हुआ।
ग्रामसभा मगरायर स्थित महादेव मंदिर प्रांगण में दो वर्ष जगद् गुरु राम भद्राचार्य द्वारा राम कथा की गई थी, कथा के दौरान राम कथा स्थल पर बाल राघव मंदिर के निर्माण कराए जाने की घोषणा जगद् गुरु द्वार की गई थी। कथा आयोजक रहे रविशंकर पांडेय व कल्लू पांडेय ने बताया कि जूना अखाड़ा के महंत राज भारतीय की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष बीघापुर गोविंद नारायण शुक्ला ने शिला पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जूना अखाड़ा के महंत राज भारती ने बताया कि राम जन्म भूमि परिसर में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए पूजन के श्रेष्ठ समय पर ही मंदिर परिसर में पूजन कर राघव मंदिर का कार्य शुभारंभ किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel