करोना महामारी के चलते पूर्व सांसद ने जिला प्रशासन को दिया कोरोना ओवन

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण आम जनमानस से लेकर अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर महामारी से लड़ने वाले प्रशासन व चिकित्सकीय टीम विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य दुष्प्रभाव व मृत्यु के खतरे से ग्रसित है। इस महामारी में फ्रंटलाइन वारियर के रूप में मौजूद प्रशासनिक व मेडिकल टीम पर रोज

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण आम जनमानस से लेकर अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर महामारी से लड़ने वाले प्रशासन व चिकित्सकीय टीम विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य दुष्प्रभाव व मृत्यु के खतरे से ग्रसित है। इस महामारी में फ्रंटलाइन वारियर के रूप में मौजूद प्रशासनिक व मेडिकल टीम पर रोज विभिन्न प्रकार के वायरस से संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है। इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुये पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग कमजोर न पड़े व इस भयंकर विषाणु से अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर जनता की जान बचाने वाले प्रशासनिक अमले की सुरक्षा के लिये कार्यालय में प्रयोग होने वाली वस्तुओ व बाहर से आने वाली सामग्री में होने वाले संक्रमण से कर्मचारियों को बचाने हेतु

करोना महामारी के चलते पूर्व सांसद ने जिला प्रशासन को दिया कोरोना ओवन
करोना महामारी के चलते पूर्व सांसद ने जिला प्रशासन को दिया कोरोना ओवन

वस्तुओं को विषाणु रहित करने के लिये जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार को कोरोना ओवन भेंट किया। इसके अलावा पूर्व सांसद ने जिला चिकित्सालय के पुरूष व महिला विभाग में वायरस व बैक्टीरिया के खतरे को देखते हुये मरीज, चिकित्सक व कर्मचारियों की सुरक्षा के लिये कोरोना ओवन स्टरलाइजेशन मशीन दी जिसे सीएमएस बीबी भट्ट ने ग्रहण किया। पूर्व सांसद ने कहा कि संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। जिसमें अब वो लोग भी ज्यादा प्रभावित हो रहे है जो कोरोना संक्रमण के प्रभाव को खत्म व जन सुविधा व स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिये काफी मेहनत कर रहे हैं इसलिये कोरोना योद्धाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये ये उच्च तकनीकी का कोरोना ओवन भेंट किया। जिससे कोरोना के खिलाफ हमारी जंग कमजोर न पड़े व बिना किसी ज्यादा क्षति के हम इस महामारी से विजय पा लें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel