
अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर ।
ट्रक से बाइक सवार टकराए दो घायल गंभीर । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी वाराणसी भदोही मार्ग के लक्षापुर बाजार के पास रविवार के 10बजे दिन भदोही की तरफ से तेज गति से बाइक से आ रहे दो युवक आवारा पशु को बचाने के चक्कर मे
ट्रक से बाइक सवार टकराए दो घायल गंभीर ।
संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )
चौरी भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी वाराणसी भदोही मार्ग के लक्षापुर बाजार के पास रविवार के 10बजे दिन भदोही की तरफ से तेज गति से बाइक से आ रहे दो युवक आवारा पशु को बचाने के चक्कर मे सामने से आ रही ट्रक से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंचे उनके परिजन भदोही के निजी अस्पताल में इलाज हेतु ले गए ।
बताया जाता है कि कोतवाली भदोही के नई बाजार के अनिल सोनकर 25 वर्ष एवं महेंद्र यादव 26 वर्ष दोनों फल व्यवसाई है बाइक से पहाड़िया मंडी जा रहे थे । रफ्तार काफी तेज थी बाइक महेंद्र चला रहा था जब लक्षापुर बाजार पहुंचे तो सामने सङक पर एक गाय खड़ी थी जिसे बचाने के चक्कर बाइक सवार दाहिनी तरफ भागे
तो सामने से एक बाइक पर सवार एक महिला पुरुष और बच्चा आ रहे थे जिसके चलते इनकी बाइक असंतुलित हो गयी और बीच सड़क पर आकर सामने से आ रही ट्रक से टकराकर गिर गए और दोनों को गंभीर चोट आई सड़क पर ही दोनो़ तङपने लगे इस बीच मौका पाकर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया
गिरने से दूसरे बाइक सवार महिला पुरुष व बच्चे को भी सामान चोट आई संयोग ही था कि ट्रक उनपर चढने के पहले ही रूक गयी घायल युवकों के जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर लोगों ने उनके परिजनों को फोन से सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजन दोनों घायलों को अस्पताल ले गए दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List