
शुक्रवार रात रूद्रनगर मोहल्ले में एक सूने घर से चोरों ने उड़ाया हजारों का माल
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। शुक्रवार रात रूद्रनगर मोहल्ले में एक सूने घर पर चोरों ने धाबा बोला और वहां से नकदी जेवर समेत हजारों का माल पार कर दिया। सुबह पड़ोसियांे ने चोरी की सूचना गृहस्वामी को दी। मकान मालिक ने चोरी की जानकारी गंगाघाट पुलिस को दी है।शुक्लागंज में रहने वाले गंगाप्रसाद का मरहला
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। शुक्रवार रात रूद्रनगर मोहल्ले में एक सूने घर पर चोरों ने धाबा बोला और वहां से नकदी जेवर समेत हजारों का माल पार कर दिया। सुबह पड़ोसियांे ने चोरी की सूचना गृहस्वामी को दी। मकान मालिक ने चोरी की जानकारी गंगाघाट पुलिस को दी है।
शुक्लागंज में रहने वाले गंगाप्रसाद का मरहला चैराहा स्थित रूद्र नगर में भी एक मकान है। शुक्रवार रात वह अपने शुक्लागंज वाले मकान में रूक गये। इस दौरान रूद्र नगर मकान में कोई नहीं था।

जिसका फायदा उठा कर चोर घर में घुसे और कमरों का ताला तोड़ कर उसमें रखी सात हजार की नकदी और पचास हजार के जेवर समेत हजारों का माल पार कर दिया। सुबह पड़ोसियों ने मकान का दरवाजा खुला देखा तो गंगा प्रसाद को सूचना दी। चोरी की सूचना पर पहुंचे गंगा प्रसाद ने घर में बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गये। पीड़ित ने चोरी की जानकारी गंगाघाट पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List