भदोही में भयंकर हादसा, दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो घायल ।

भदोही में भयंकर हादसा, दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो घायल । ए •के •फारूखी ( रिपोर्टर ) गोपीगंज,भदोही । भदोही जनपद के कोतवाली, गोपीगंज स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग गिराई विद्युत उपकेंद्र के पास उत्तरी लेन पर रविवार की सुबह 7:00 बजे दो ट्रकों के बीच हुए आमने-सामने की टक्कर के हादसे में

भदोही में भयंकर हादसा, दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो घायल ।

ए •के •फारूखी ( रिपोर्टर )

गोपीगंज,भदोही ।

भदोही जनपद के कोतवाली, गोपीगंज स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग गिराई विद्युत उपकेंद्र के पास उत्तरी लेन पर रविवार की सुबह 7:00 बजे दो ट्रकों के बीच हुए आमने-सामने की टक्कर के हादसे में दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया गया।

जहां एक की हालत चिंताजनक होने पर अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। हादसे के चलते नेशनल हाईवे पर भीषण जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद गोपीगंज पुलिस चौकी इंचार्ज नंद कुमार ओझा सदल बल मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गये ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपीगंज एफसीआई गोदाम से खाद्यान्न लादकर ट्रक संख्या यूपी 63-7168 खाद्यान्न तौल हेतु जैसे ही धर्मकांटे की ओर घूमा कि सामने से तेज रफ्तार से प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहे ट्रक संख्या यूपी 23 टी 2339 का संतुलन बिगड़ने से दोनों ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई।

हादसा इतना भयंकर था कि दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए । जिसके चलते यातायात अवरुद्ध हो गया। दोनों ओर से ट्रकों की लंबी लाइनें लग गई । इस घटना में प्रयागराज से वाराणसी जा रहे ट्रक चालक शादाब पुत्र राशिद निवासी तहरपुर न,मानठेर, जनपद मुरादाबाद की हालत चिंताजनक होने पर उसे रेफर कर दिया गया है

दोनों ट्रकों के बीच फंसने के कारण ट्रकों को जेसीबी से खींचकर फंसे चालक को बाहर निकाला गया। वहीं दूसरे ट्रक के घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ गोपीगंज में भर्ती कराया गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel