किशोरी की गला काटकर हुई हत्या इलाके में शव मिलने से फैली सनसनी ।

किशोरी की गला काटकर हुई हत्या इलाके में शव मिलने से फैली सनसनी । उमेश दुबे (रिपोर्टर ) भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही कोतवाली के चौकी क्षेत्र मोढ जमुनीपुर अठगवा स्थित मेला की बारी में कच्ची सड़क के किनारे राम जानकी मंदिर के पीछे रात में अज्ञात किशोरी का शव मिलने

किशोरी की गला काटकर हुई हत्या इलाके में शव मिलने से फैली सनसनी ।

उमेश दुबे (रिपोर्टर )

भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही कोतवाली के चौकी क्षेत्र मोढ जमुनीपुर अठगवा स्थित मेला की बारी में कच्ची सड़क के किनारे राम जानकी मंदिर के पीछे रात में अज्ञात किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई ।उसके गले में धार दार हथियार से काटने के निशान थे घटना का समय बीते शनिवार रात 9बजे के करीब की है।

इसकी सूचना रात करीब 10 बजे ग्राम प्रधान ने चौकी इंचार्ज को देदी मेला के बारी में एक लड़की का गर्दन कटा शव मिला है इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज ने इसकी सूचना अपने आला अधिकारियों को दी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा कोतवाल भदोही श्रीकांत राय चौकी इंचार्ज मोढ़ सुनील यादव सहित क्राइम ब्रांच की टीम फॉरेंसिक टीम डाग स्क्वायड आदि का दल मौके पर पहुंच गया

तथा बारीकी से जांच में जुट गया पुलिस ने मौके से दस्ताना तथा एक रेतीला चाकू बरामद किया था। चुकी रात्रि ज्यादा होने से क्षेत्र के लोगों को जानकारी नहीं थी इसलिए शव की शिनाख्त नहीं हो पाई परंतु सुबह होते ही यह सूचना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई जिसकी जानकारी परिवार वालों को भी हुई परिवार वाले मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की

शव की शिनाख्त हो जाने के बाद पुलिस ने परिवार के एक ब्यक्ति को उठाकर पूछताछ कर रही है।की किन परिस्थितियों में लड़की यहाँ पहुँची और उसकी हत्या की गई हत्या की सुराग के लिए प्रशासन ने लोगों को उठाकर गहन पूछताछ की जा रही है जल्द से जल्द हत्या का पर्दाफाश प्रशासन कर सकती है ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel