
दो वाहनों के आमने-सामने टक्कर से 4 युवतियां घायल ।
दो वाहनों के आमने-सामने टक्कर से 4 युवतियां घायल । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी,भदोही । जनपद के चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदहा गांव में आज सुबह 7:00 बजे के लगभग दो वाहनों की आमने सामने टक्कर में चार युवती या बुरी तरह घायल हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर के बरसठी थाना अंतर्गत
दो वाहनों के आमने-सामने टक्कर से 4 युवतियां घायल ।
संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )
चौरी,भदोही ।
जनपद के चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदहा गांव में आज सुबह 7:00 बजे के लगभग दो वाहनों की आमने सामने टक्कर में चार युवती या बुरी तरह घायल हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर के बरसठी थाना अंतर्गत ग्राम भदरहा निवासी ओमप्रकाश सिंह अपने पूरे परिवार सहित वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन को जा रहे थे
पूरा परिवार दो वाहनों में सवार था चौरी के बरदहा गांव में एक वाहन तीव्र गति से आगे चला गया और दूसरा वाहन जो कि सामने से तेज गति से आ रही चार पहिया दूध लगे वाहन से टकरा गया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन अपनी अपनी दिशा में ना गिर कर दूसरी दिशा में जा गिरे और बुरी तरह दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए

दूध वाले वाहन का ड्राइवर तत्काल मौका देखकर फरार हो गया और दूसरे वाहन में घायल किसी तरह ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाले गए तब तक उनके साथ वाली दूसरी वाहन भी आ गई और सभी घायलों को भदोही के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां इस समय उनका इलाज कराया जा रहा है
घायलों में इशिता 16 वर्ष निधि सिंह 25 वर्ष रोली सिंह 26 वर्ष वह कीर्ति सिंह 26 वर्ष घायल हो गए घायलों में इशिता वा कीर्ति की हालत चिंताजनक बताई जा रही है चौरी पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List