आवाम को पैदल गस्त कर सुरियावां पुलिस ने कराया सुरक्षा का अहसास ।

आवाम को पैदल गस्त कर सुरियावां पुलिस ने कराया सुरक्षा का अहसास । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही बकरीद व रक्षाबंधन पर सरकार के जारी एलर्ट के क्रम मे पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के नेतृत्व में सुरियावां थाना अध्यक्ष विजय प्रताप

आवाम को पैदल गस्त कर सुरियावां पुलिस ने कराया सुरक्षा का अहसास ।

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

सुरियावां भदोही ।

पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही बकरीद व रक्षाबंधन पर सरकार के जारी एलर्ट के क्रम मे पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के नेतृत्व में सुरियावां थाना अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने एक दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गश्त किया।

आवाम को पैदल गस्त कर सुरियावां पुलिस ने कराया सुरक्षा का अहसास ।

उन्होंने थाना क्षेत्र में पांच किमी तक सुरियावां कस्बा, अभोली बाजार,दानुपुर बाजार , सुरियावां स्टेशन तक पैदल गश्त किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है।

आवाम को पैदल गस्त कर सुरियावां पुलिस ने कराया सुरक्षा का अहसास ।

पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। कस्बे से लेकर गांवों तक पूरे समय गस्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं।

आवाम को पैदल गस्त कर सुरियावां पुलिस ने कराया सुरक्षा का अहसास ।

गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। एसओ ने कहा कि यह गश्त नियमित चलती रहेगी। उन्होंने जनता को प्रेम और आपसी सहयोग से त्योहारों को मनाने की अपील करते हुए उनकी सुरक्षा का भरोसा दिया

आवाम को पैदल गस्त कर सुरियावां पुलिस ने कराया सुरक्षा का अहसास ।

साथ ही चेतावनी दी कि ऐसे अवसरों पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने अगर किसी की कोई हरकत किया तो उसकी जगह सीधे जेल में होगी। ऐसे किसी भी अपराधी और उसके संरक्षणदाता को बख्शा नहीं जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel