
समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत के द्वारा स्व राजेन्द्र सिंह सेवा फाउंडेशन के माध्यम से किया गया 200 मास्क एवं 100 डिटोल साबुन का वितरण
सुलतानपुर – कोरोंना महामारी से बचाव के लिए जनपद सुलतानपुर के चर्चित समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत ने सेवाभाव के 132वे दिन लम्भुआ विधानसभा के भदैंया ब्लाक के कई गावों और सड़कों पर बिना मास्क जा रहे लोगों को रोककर 200 मास्क एवं 100 डिटोल साबुन का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया ।सार्वजनिक स्थल
सुलतानपुर –
कोरोंना महामारी से बचाव के लिए जनपद सुलतानपुर के चर्चित समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत ने सेवाभाव के 132वे दिन लम्भुआ विधानसभा के भदैंया ब्लाक के कई गावों और सड़कों पर बिना मास्क जा रहे लोगों को रोककर 200 मास्क एवं 100 डिटोल साबुन का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया ।
सार्वजनिक स्थल पर लगे हैण्डपम्पो पर साबुन की ब्यवस्था लगातार की जा रही है,
जिससे गाँव के लोगों से इस महामारी से बचाव के लिए बार – बार हाथ धुलने की अपील की गई एवं लोगों से घर से बाहर न निकलने एवं अति आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं 20 मिनट के अन्तराल में साबुन से हाथ धोने की अपील की गई ।
हमारे टीम के सदस्य सिंगर दिलशाद अहमद द्वारा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की गई ।
समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत ने बताया की अभी तक लगभग 7000 मास्क,5000 साबुन,1500 सेनेटाइजर,810राशन किट,900 सब्जी किट,300 चाय किट,और 1000प्रवासियो को जलपान का वितरण किया जा चुका है, उन्होंने बताया की हमारा लक्ष्य कोरोना काल तक अनवरत सेवा कार्य चलता रहेगा।
इस मौक़े पर राम गोपाल पाठक, शारदा शरण श्रीवास्तव,रिंकू श्रीवास्तव,लकी सिंह, रवी शर्मा, बृजेश प्रजापति,चन्द्रहास सिंह, रामकृष्ण मिश्रा, संदीप, मुकेश तिवारी,संजय श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List