.jpg)
एसपी की तत्परता से गुमशुदा पहुंचा घर, परिवार ने भावविभोर होकर किया कप्तान का आभार
अमेठी। जनपद के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह का मामवीय चेहरा देखने को मिला है। जहाँ शिवरतनगंज थाने के एक गुमशुदगी के मामले में एसपी दिनेश सिंह ने संज्ञान लेते हुए तत्परता दिखाई और पुलिस ने गुमशुदा को बरामद कर परिवार से मिलाया। परिवार ने भावविभोर होकर पुलिस कप्तान का आभार किया है। बताते चलें
अमेठी। जनपद के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह का मामवीय चेहरा देखने को मिला है। जहाँ शिवरतनगंज थाने के एक गुमशुदगी के मामले में एसपी दिनेश सिंह ने संज्ञान लेते हुए तत्परता दिखाई और पुलिस ने गुमशुदा को बरामद कर परिवार से मिलाया। परिवार ने भावविभोर होकर पुलिस कप्तान का आभार किया है।
बताते चलें कि 31.07.20 को राजिन्दर यादव पुत्र कन्धई यादव निवासी ग्राम जगतपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ने लिखित तहरीर दिया कि मेरा लड़का मोहित यादव उम्र 12 वर्ष जो दिनाँक 31.07.20 को समय करीब 11.00 बजे दिन मे गाँव में साइकिल चला रहा था । साईकिल चलाते हुए बिना बताये कहीं चला गया ।
जिसकी काफी तलाश किया गया किन्तु कोई पता नही चल सका । उक्त सूचना पर दिनांक 31.07.2020 को मु0अ0सं0 236/20 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर तत्काल दो टीमे 1.प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह मय फोर्स 2. उ0नि0 राजेश कुमार गौड़ मय फोर्स के गठित कर गुमशुदा की तलाश मे रवाना किया गया ।दिनाँक 01.08.2020 को गुमशुदा मोहित यादव उपरोक्त को समय करीब 06.00 बजे प्रातः ग्राम गढी वासिल बैरहना मजरे सातनपुरवा से सकुशल बरामद किया गया ।
पूछने पर गुमशुदा द्वारा बताया गया कि दिनाँक 31.07.20 को सुबह लगभग 11.00 बजे मैं गदुआपुर के दिनेश मंगता के साथ अपने खेत से बछड़ा हाकने गया था, रास्ते में पुलिस दिखायी देने पर हम लोग बछड़ा छोड़कर भाग गये फिर दिनेश के साथ ग्राम खारा गये, और दिनेश ने मुझे घर जाने के लिये कहा, किन्तु डर वश मैं घर नही गया और दिनेश मंगता के साथ ग्राम गढी वासिल बैरहना में रेहान के घर पर जाकर सो गये। आज सुबह हम लोग घर जाने के लिये निकले थे कि पुलिस ने बरामद कर लिया । मेरा किसी ने अपहरण नहीं किया था ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List