जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय का किया निरीक्षण जिलास्तरीय टीमो के कार्यो से सन्तुष्ट नहीं

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। कोविड-19 के तहत कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बनाई गई जिलास्तरीय विभिन्न टीमों के धरातल पर हो रहे कार्यों को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। कोविड-19 के तहत कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बनाई गई जिलास्तरीय विभिन्न टीमों के धरातल पर हो रहे कार्यों को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कोविड हैल्प डेस्क में रखे गये आक्सीमीटर थर्मल स्क्रीनिंग को चेक किया जो सही नही पाये गये। डाटा पोर्टल मैनेजमेन्ट एवं डेली रिपोर्टिंग, कान्टैक्ट ट्रेसिंग, कोविड घनात्मक रोगियों का फैसिलिटी ट्रान्स्पोर्टेशन, भर्ती, डिस्चार्ज, घनात्मक रोगियों का होम आईसोलेसन एवं मानव संसाधन का प्रबन्धन, कन्टेमेन्ट जोन तथा लाॅजिस्टक सपोर्ट के नोडल अधिकारियों से कोरोना वायरस की रोकथाम एवं

जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय का किया निरीक्षण जिलास्तरीय टीमो के कार्यो से सन्तुष्ट नहीं
जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय का किया निरीक्षण
जिलास्तरीय टीमो के कार्यो से सन्तुष्ट नहीं, दी चेतावनी

विभिन्न गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिये। जिले स्तर पर कोविड-19 के तहत बनायी गयी विभिन्न टीमों को अलग-अलग कक्षो में जाकर प्रभारी अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने टीमांे द्वारा किये जा रहे कार्यों से असंतुुष्ट रहे। अब तक कितने व्यक्ति निगेटिव-पाॅजिटिव रहे, इसकी सही जानकारी सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी नही दे सके। संक्रमित व्यक्तियों को अभी तक एल-1, एल-2, एल-3 अस्पतालों में भेजे गये। प्रत्येक दिन लिये जाने वाले सैम्पल का हिसाब रखनेए कटेंनमेन्ट जोन अभी तक कितने बनाये गये है उनकी डोर टू डोर सर्वे बारीकी से कराये जाने की विस्तार से जानकारी ली।

कटेंनमेन्ट जोन में अधिक से अधिक सैम्पलिंग लेने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार को निर्देश दिये है कि जिला स्तर पर जो टीमंें कोविड.19 के तहत गठित की गई है उनका कार्य सन्तोषजनक नही है जिसे सुधार किया जाना सुनिश्चित किया जाये। अन्यथा की दशा में सम्बन्धित प्रभारियों की जिम्मेदारी तय करते हुये कठोर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके रावत, डा0 आरके गौतम, डा0 तन्यमय कक्कड़, अर्जुन सारंग, डा0 नारेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel