
गोमती मित्रों की फिर करुण पुकार,,पुल की रेलिंग पे जाली लगवावे सरकार
सुल्तानपुर – गोमती मित्र मंडल अपनी पुरानी एवं बहुप्रतीक्षित मांग की गोला घाट पुल की रेलिंग पर आठ फीट ऊंची जाली लगाई जाए को एक बार पुनः सम्मानित मीडिया के माध्यम से प्रशासन के संज्ञान में लाना चाहता है,,जैसा कि सभी को विदित है कि गोला घाट पुल लगातार हो रही आत्महत्याओं के कारण आत्महत्या
सुल्तानपुर –
गोमती मित्र मंडल अपनी पुरानी एवं बहुप्रतीक्षित मांग की गोला घाट पुल की रेलिंग पर आठ फीट ऊंची जाली लगाई जाए को एक बार पुनः सम्मानित मीडिया के माध्यम से प्रशासन के संज्ञान में लाना चाहता है,,जैसा कि सभी को विदित है कि गोला घाट पुल लगातार हो रही आत्महत्याओं के कारण आत्महत्या का केंद्र बनता जा रहा है
और यदि रेलिंग पर जाली लगी हो तो एक अवरोध उत्पन्न होगा और क्षणिक आवेश में आकर के की जाने वाली आत्महत्या के विचार को संबंधित व्यक्ति बदल भी सकता है,,सीता उपवन में अनौपचारिक रूप से वार्ता के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेश पाठक,राजेंद्र शर्मा,अजय प्रताप सिंह,रामेंद्र सिंह राणा,बिपिन सोनी,प्रिंस सिंह,दाऊजी आदि ने इस संबंध में जिलाधिकारी महोदया से मिलने के लिए भी विचार किया।।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List