
एक्सप्रेस-वे पर हादसा, पांच घायल लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजवाया गया
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। थाना औरास क्षेत्र के पंचमखेड़ा गांव के पास आगरा एक्सप्रेस-वे के 263 पर स्कार्पियो चालक को झपकी आने से पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यूपीडा एंबुलेंस से सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजवाया। सभी लोग अलीगढ़ से बलिया लौट रहे थे। जनपद बलिया के थाना
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। थाना औरास क्षेत्र के पंचमखेड़ा गांव के पास आगरा एक्सप्रेस-वे के 263 पर स्कार्पियो चालक को झपकी आने से पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यूपीडा एंबुलेंस से सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजवाया। सभी लोग अलीगढ़ से बलिया लौट रहे थे। जनपद बलिया के थाना जुटाव के फरसटा बेल्सटा थर्मापार रोड निवासी स्कार्पियो चालक अशोक कुमार व बलिया की ही निवासी सैद आलम की 55 वर्षीय पत्नी हफीजा उर्फ नाजरा उसकी बेटी नाजरा 25 व इलका व

एक अन्य युवक अयाज पुत्र नियाज को लेकर अलीगढ़ से लेकर बलिया उनके घर छोड़ने जा रहा था तभी मंगलवार सुबह आठ बजे चालक अशोक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी जिसमें सभी पांचों लोग घायल हो गए जिनमें मां व उसकी दोनों बेटियों को चोटें ज्यादा होने से हालत ज्यादा गंभीर थी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजबहादुर ने बताया कि सभी को घायलों को यूपीडा एंबुलेंस से लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजवाया गया है। क्षतिग्रस्त कार को औरास टोल के पास खड़ा करा दिया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List