
स्वतंत्र प्रभात हिन्दी दैनिक आज की टॉप 10 ख़बरें झाड़ियों में मिला अज्ञात अर्धनग्न शव
झाड़ियों में मिला अज्ञात अर्धनग्न शव स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। माखी क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में अर्धनग्न शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हुई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया है।माखी थाना क्षेत्र के भवानीखेड़ा गांव के पास
झाड़ियों में मिला अज्ञात अर्धनग्न शव
स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। माखी क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में अर्धनग्न शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हुई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया है।
माखी थाना क्षेत्र के भवानीखेड़ा गांव के पास स्थित पुलिया के पास सड़क किनारे झाड़ियों में मंगलवार की सुबह अर्धनग्न शव पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर नाम मात्र के कपड़े थे और शरीर सूखी हड्डियों का ढांचा बन गया था। ग्रामीणों ने बताया कि इसको क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया था। सुबह ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे कि झाड़ियों के बीच शव पड़ा हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि मृतक विक्षिप्त था और इसकी पहचान अभी नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

फसल की रखवाली कर रहे युवक का खेत में मिला शव
स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद शाहरुख़ उन्नाव। माखी क्षेत्र में फसल की रखवाली कर रहे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भेजा है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हैं।माखी थाना क्षेत्र के कोरारी कलां गांव निवासी रामबाबू ने घनश्याम का खेत बंटाई पर लेकर उसमें मक्के की फसल बोई थी। फसल की रखवाली करने के लिए धीरज 18 पुत्र रामबाबू खेत पर बने मचान पर रूकता था। मंगलवार की सुबह उसका शव खेत में ही पडा हुआ था और थोड़ी दूर पर ही उसका मोबाइल फोन पड़ा हुआ था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने किसी पर आरोप तो नहीं लगाया लेकिन शव का पीएम कराने की तहरीर दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक तीन भाइयों के बीच दूसरे स्थान पर था। बडा भाई नीरज व छोटा भाई सूरज है, बहन नीलम की शादी हो चुकी है। मां सुनीता बेटे की मौत से आहत है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखाई दिए। जिसपर ग्रामीणों में इस बात की चर्चाएं है कि रात में किसी कीड़े ने काट लिया होगा। मृतक के पिता ने जिस खेत पर फसल बोई थी उसको बटाई पर लिया था और वह खेत उसके घर के पास ही है।
हाईटेंशन लाइन से युवक झुलसा
स्वतंत्र प्रभात रमजी तिवारी उन्नाव। थाना औरास क्षेत्र के रतनखेड़ा मजरा सिद्धनाथ निवासी 30 वर्षीय रामसेवक पुत्र रम्मा सोमवार देरशाम थाना बेहटा मुजावर के गौरियाकला के पास ट्रक में यूके लिप्टस की लकड़ी लाद रहा था तभी लकङी उठाने के दौरान ऊपर से निकली 11 हजार लाइन की चपेट में आकर नीचे गिरकर गंभीर रूप घायल हो गया। साथ के मजदूरों ने उसे पीएचसी औरास में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
त्योहारो के मद्देनजर प्रशासन ने नियमो में दी ढील
सुबह 9 से शाम 8 बजे तक खुलेंगे बाजार, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद शाहरुख़ उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने रक्षाबन्धन व बकरीद त्यौहार को देखते हुये व्यापारियों के अनुरोध पर बाजार के खोलने व बन्द करने के समय में परिर्वतन किया है। बाजार प्रातः 09 बजे से शाम 08 बजे तक खुले रहेगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार के दिन बाजार बन्दी नही होगी। सामान्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी बाजार खुले रहेगे। एक सप्ताह उपरान्त पुनः वही प्रक्रिया तीन दिन बन्दी प्रारम्भ कर दी जायेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस परिवर्तन का उद्देश्य त्यौहारों को देखते हुये किया गया है ताकि जनपद के आम जनमानस को किसी भी तरह की इस महामारी के दौरान परेशानी न उठानी पडे। उन्होेंने आम जनमानस से आहवान किया कि कोविड.19 महामारी को देखते हुये बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग अवश्य किया जाये। दुकानों के आगे बैरिकेडिग करना अनिवार्य है ग्रहाक भी पर्याप्त दूरी बनाकर ही खरीददारी करे। जो भी व्यक्ति कोविड.19 प्रोटोकाल का उल्लघंन करता पाया गया उसके विरूद्ध सक्त कार्यवाही की जायेगी।
रक्षा के साथ सुरक्षा अभियान के तहत वितरित किये माॅस्क व राखी
स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद शाहरुख़ उन्नाव। विधायक सदर पंकज गुप्ता तथा जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के द्वारा रक्षा के साथ सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद के सरकारी विभागो तथा स्वयंसेवी संगठनों को माॅस्क के साथ राखी इस आहवान के साथ भेंट की कि रक्षाबन्धन के इस पावन पर्व पर सभी भाई.बहन राखी बन्धन के साथ-साथ माॅस्क का सुरक्षा बन्धन भी अपने-अपने भाई बहनों को भेंट करेंगे तथा अपने परिवार व समाज के प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ जारी इस अभियान में जागरूक और संकल्पित बनायेगे।ज्ञातव्य है कि नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल की अध्यक्षता में जनपद के स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से कोविड.19 संक्रमण के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान विगत एक माह से चलाया जा रहा है जिसमें हैंण्ड सैनिटाइजेशन और मिशन माॅस्क डिस्ट्रीब्यूशन की तीसरी कड़ी के रूप में मिशन रक्षा के साथ सुरक्षा का जिलाधिकारी द्वारा 13 जुलाई को शुभारम्भ किया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद जरी.जरदोजी को इसमें सम्मिलित करते हुए जिले के कुछ जरी कारीगरो वारिस, कु0 शीजा बेग, श्रीमती रोली व जीशान से जरी की राखियाँ निर्मित कराकर माॅस्क के साथ जन जागरूकता अभियान में भंेट की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के पुलिस कर्मियों हेतु पुलिस उपाधीक्षक को तथा समस्त सफाई कर्मियों हेतु जिला पंचायती राज अधिकारी राजेन्द्र यादव, सदर क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका आरपी श्रीवास्तव जनपद के सुदूर क्षेत्रों में जनसामान्य को जागरूक बनाये जाने हेतु विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों को माॅस्क प्रदान किये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक स्वर्णिम अवसर है जब जनपद के ओडीओपी उत्पाद के हस्तशिल्पियों को भी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना सहयोग देने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होनें उन उद्यमियों को भी आभार व्यक्त किया जिन्होनें कार्पोरेट सोशल रिसपान्सबिल्टी के अंतर्गत यह भंेट उन्नाव की जनता को दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति सहायक आयुक्त उद्योग उपनिदेशक सूचना व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
दबंग भूमाफिया ने धर्मार्थ ट्रस्ट की भूमि पर डाली कुदृष्टि
मुख्त्यार ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी बांगरमऊ-उन्नाव। दबंग भूमाफिया एक धर्मार्थ ट्रस्ट की भूमि पर जबरन कब्जा करने की नियत से अवैधानिक ढंग से निर्माण करने में जुटा हुआ है। ट्रस्ट के मुख्त्यार ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायतीपत्र प्रेषित कर अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग उठाई है।
राय साहब पंडित जयनरायन धर्मार्थ विद्यादान ट्रस्ट के मुख्त्यार इंद्रपाल उर्फ अशोक निवासी गोवर्धनपुर कस्बा मल्लावां हरदोई द्वारा जिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेषित शिकायतीपत्र के अनुसार धर्मार्थ ट्रस्ट की खाता संख्या 221 रकबा 0.548 हेक्टेयर भूमि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिरधरपुर में स्थित है। ट्रस्ट की भूमि पर गांव के ही भूमाफिया जगदीश पुत्र शिवप्रसाद जबरन अवैध निर्माण करवा रहा है। आज जब मुख्त्यार ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण पर रोक लगाने का प्रयास किया तो भूमाफिया और उसके गुर्गों ने मुख्तियार को जान-माल की धमकी दी। मुख्तियार ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से धर्मार्थ ट्रस्ट पर जबरन कब्जा कर रहे भूमाफिया और उसके गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
नगर में फिर फूटा कोरोना बम, चार संक्रमित मिले
स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी बांगरमऊ-उन्नाव। नगर में आज फिर कोरोना बम फूटा। एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोग संक्रमित निकले। नगर पालिका प्रशासन ने मोहल्ले को पूरी तरह सील कर सेनिटाइजिंग शुरू कर दी है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मुकेश ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को कोविड.19 अस्पताल औरास भेजा जा रहा है। मालूम हो कि नगर के मोहल्ला गढ़ी की एक महिला हृदय रोग से पीड़ित है उसका इलाज कानपुर के एक निजी डॉक्टर के यहाँ चल रहा है। एक पखवारा पूर्व तेज बुखार की हालत में महिला कानपुर दवा लेने गयी थी। तेज बुखार के कारण डॉक्टर ने महिला की जाँच करवाई। जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव निकली। गत 18 जुलाई को महिला के पति तथा उसकी दो बेटियों समेत एक दर्जन लोगों का पूल सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। आज महिला की दो बेटियां तथा पति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। एक ही परिवार के चार लोगों के पॉजिटिव निकलने के बाद नगर पालिका प्रशासन ने मोहल्ले को पूरी तरह सील कर सैनिटाइजिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा राष्ट्रीयकृत बैंक के एक और कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। अब तक के कुल तीन कर्मचारी संक्रमित हो चुके है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मुकेश ने बताया कि सभी संक्रमितो को कोविड.19 अस्पताल औरास भेजा जा रहा है।
ईओ ने नगर में कई काढ़ा स्टालो का किया शुभारम्भ
स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। नगर पंचायत फतेहपुर चैरासी में आज प्रतिबन्धित पाँलीथीन के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर जुर्माना वसूला गया। कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में सहायक औषधि काढा स्टालों का शुभारम्भ अधिशासी अधिकारी द्वारा किया गया।
नगर पंचायत फतेहपुर चैरासी के अधिशासी अधिकारी डा0 सन्तोष चतुर्वेदी एवं स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पटेल की अगुवाई में आज नगर पंचायत की सीमा के अन्तर्गत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में प्रतिबन्धित पाँलीथीन की जाँच की गयी। अधिकांश दुकानों में पाँलीथीन से सम्बंधित कुछ नहीं मिला परन्तु कुछ एक दुकानों में प्रतिबन्धित पाँलीथीन में रखी सामाग्री मिली। कस्बे के किराना व्यवसायी मुनन्ने सैनी एवं मौजीलाल के पास प्रतिबन्धित पाँलीथीन मिलने से जुर्माना वसूला गया। वहीं बिना मास्क के घूमते मिले लोगों से 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पंचायत में कई काढ़ा स्टालों का शुभारम्भ भी किया गया। उन्होंने नगर वासियों एवं ब्यवसायियों से चाय एवं काफी के स्थान पर काढ़ा उपयोग करने की अपील की। सभासद राधेश्याम बाजपेयी, मोहम्मद आरिफ, हामिद, इरशाद, अमित, बबलू, कार्यालय कर्मी कृष्णपाल, विनीत, अंकुर आदि उपस्थित रहे। वहीं कुछ छोटे व्यापारियों ने बताया कि जब कभी प्रतिबन्धित पाँलीथीन के विरुद्ध अभियान चलता है तो अभियान यहीं तक रहता हैं जबकि ट्रकों प्रतिबन्धित पाँलीथीन एवं प्लास्टिक के ग्लास के स्टाकिस्टों तक कभी अभियान नहीं पहुँचता क्योंकि वह ब्यवसायी धनबली एवं बाहुबली भी हैं।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण
स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊगू नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर पौधारोपण किया। जिन्होंने आम नागरिकों से भी वृक्षारोपण करने की अपील की तथा वृक्षारोपण से होने वाले लाभों को बताया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अंकुश आजाद ने कहा कि हर व्यक्ति को एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि वृक्ष हमारे अमूल्य निधि है पेड़ो को कटने से बचाया जाना चाहिए। अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। हम एक बेहतर कल की कल्पना आज पर्यावरण को सरंक्षण देकर ही कर सकते है। इस मौके पर अंकुश आजाद शशांक अस्मित भोलू रौनक नवीन आदि लोग मौजूद रहे।
चोरो ने सूने घर से पार किया लाखो का सामान
स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में चोरों नें बाहर रह रहे युवक के घर को निशाना बना लगभग एक लाख का सामान चुरा ले गये। फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टान्डा सातन निवाशी फूलचन्द्र पुत्र नन्हू आठ माह पूर्व अपने परिजनों के साथ चंडीगढ़ चला गया था। जहां मेहनत-मजदूरी करके अपना तथा अपने बच्चों का पेट पाल रहा था। कोरोना संक्रमण के बढते हालातों को देखकर वह अपने परिवार के साथ आज अपने गांव पहुंचा। जैसे ही उसने घर का ताला खोला घर में बिखरा सामान देखकर दंग रह गया। पीड़ित ने बताया कि चोर छत से जीना के रास्ते नीचे उतरकर लगभग आये होंगे और एक लाख का सामान पार कर गये हैं। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List