
योगी सरकार में उद्योग मालिक एवं कर्मचारी नहीं रह गए सुरक्षित उद्योगपति पलायन को मजबूर
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव आज उन्नाव के औधगिक एरिया 2 की जहाँ एक कर्मचारी को अपहरण कर चार लड़के जो चार पहिया वाहन से वहां मौजूद थे फैक्ट्री सुपरवाइज़र शहनवाज़ आलम पुत्र मोहम्मद मुमताज़ निवासी पोखर पुर हबीड कम्पाउंड जाजमऊ का है जो फैक्ट्री जा रहा था जैसे ही वह फैक्ट्री के पास पहुंचा वहाँ
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव आज उन्नाव के औधगिक एरिया 2 की जहाँ एक कर्मचारी को अपहरण कर चार लड़के जो चार पहिया वाहन से वहां मौजूद थे फैक्ट्री सुपरवाइज़र शहनवाज़ आलम पुत्र मोहम्मद मुमताज़ निवासी पोखर पुर हबीड कम्पाउंड जाजमऊ का है जो फैक्ट्री जा रहा था जैसे ही वह फैक्ट्री के पास पहुंचा वहाँ पहले से मौजूद अपराधी किस्म के चार लड़के जो अपने चौ पहिया वाहन के पास खड़े थे रोक लिया और माँ बहन की गाली बककर कहा रुक साले बाहर के लोगों को काम देता है और हमे कहानी बताता है और उसके कट्टा लगा दिया वहां मौजूद उसका शहनवाज़ कुछ समझ पाता उन लोगो ने शहनवाज़ को गाड़ी पर खींच लिया और अपहरण कर ले गए और उसका साला चिल्ला कर लोगों से मदद की गुहार लगता रहा पर वोह अपराधी शहनवाज़ को उठा कर भाग गए
-
योगी सरकार में उद्योग मालिक एवं कर्मचारी नहीं रह गए सुरक्षित उद्योगपति पलायन को मजबूर
शाहनवाज़ को लेकर रास्ते मे शहनवाज़ के पास से सोने की चेन पर्स मोबाइल और 5200 सौ रुपए नगद आदि चीज़ ले ली तो शहनवाज़ ने उनसे कहा कि तूम ठीक नहीं कर रहे हो तो उनलोगों ने उस को भी बुरी तर से मारा जब शाहनवाज़ बेहोश हो गया तो उसे मरा समझ कर शाहनवाज़ के हाँथ पैर बांध कर झाड़ियों में गाड़ी से रिलायन्स पट्रोल पम्प के पीछे जंगल मे लखनऊ रोड पर फ़ेंक कर भाग गए।जिसकी सूचना कोतवाली उन्नाव दी गई परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अपराधी खुलेआम घूम रहे है जो फैक्ट्री क्षेत्र के आस पास के ही हैं जो आय दिन फैक्ट्री कर्मचारी एवं उद्योग मालिको पर दबाव बनाने के लिए वारदात प्रशासन की नाक के नीचे किया करते हैं जिनको पीड़ित सामने आने पहचान लेगा
बताते चले की पूर्व बहुत घटनायें मौजूद उदाहरण है कि 23 लाख की रोडवेज लू लाशों के मिला आदि बहुत सी घटनाये जिनका आज तक खुलासा नहीं हुआ एसे में फैक्ट्री मालिक पलायन को मजबुर हैं कि यहाँ कोई सुरक्षित नहीं है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List