परामर्श केन्द्र में चार जोड़ो की हुई सकुशल विदाई

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय के कुशल निर्देशन में 26 जुलाई को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी के कुल विवादित जोड़ों में से 12 जोड़े उपस्थित हुए जिनकी आपस में वार्ता कराई गई। परस्पर वार्ता के उपरांत कुल 4 जोड़ों की सकुशल विदाई कराई गई। विदाई के दौरान कोविड-19 के

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय के कुशल निर्देशन में 26 जुलाई को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी के कुल विवादित जोड़ों में से 12 जोड़े उपस्थित हुए जिनकी आपस में वार्ता कराई गई। परस्पर वार्ता के उपरांत कुल 4 जोड़ों की सकुशल विदाई कराई गई। विदाई के दौरान कोविड-19 के तहत सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए सभी जोड़ों के फेस पर मास्क लगाने, आते और जाते समय सैनिटाइज कराने, उनको परस्पर दूरी से बिठाने के साथ कोरोना जैसी महामारी से बचने की सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। विदाई कराने में परिवार परामर्श प्रभारी इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह,

उपनिरीक्षक अर्चना शुक्ला, महिला आरक्षी रीता राजपूत, अर्चना यादव व प्रभारी निरीक्षक महिला थाना इंद्रपाल सिंह, सलाहकार मंडल में रामशंकर वर्मा, डॉ0 आशीष श्रीवास्तव, डॉ0 मनीष सिंह सेंगर, डॉ0 सबीहा उमर आदि लोग उपस्थित रहे और सभी ने कोविड-19 के तहत सभी नियमों का पालन करते हुए जोड़ों की सकुशल विदाई कराने में अपना सहयोग प्रदान किया व शेष बचे जोड़ों को अगली तारीख दी गई। विदा होने वाले जोडों में रूबी पत्नी रवि, अलका पत्नी सुनील, खुशबू पत्नी आदेश, ममता पत्नी संजय शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel