
बाढ़ समस्या को प्रति वर्ष झेलता है खादर क्षेत्र : कमाल खान
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर पचपेड़वा(बलरामपुर)-खंड विकास पचपेड़वा का खादर क्षेत्र प्रत्येक वर्ष बाढ़ की समस्या को झेलता है।परसौना निवासी अजय कुमार ने बताया कि ललभरिया,मधवानगर खादर,परसौना,लैबुड़वा,भगवानपुर खादर गौराभारी, कटैयाभारी,बरगदहा सोहना,आदमतारा,गैड़हवा,इमिलिया खादर आदि गाँवों की धान की फसलें प्रभावित होती हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिल पाता है।सबसे अधिक ललभरिया गाँव बाढ़
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर
पचपेड़वा(बलरामपुर)-खंड विकास पचपेड़वा का खादर क्षेत्र प्रत्येक वर्ष बाढ़ की समस्या को झेलता है।परसौना निवासी अजय कुमार ने बताया कि ललभरिया,मधवानगर खादर,परसौना,लैबुड़वा,भगवानपुर खादर गौराभारी, कटैयाभारी,बरगदहा सोहना,आदमतारा,गैड़हवा,इमिलिया खादर आदि गाँवों की धान की फसलें प्रभावित होती हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिल पाता है।सबसे अधिक ललभरिया गाँव बाढ़ से प्रभावित होता है।
पशुओं के लिए भी बहुत समस्या हो जाती है।लोगों का आवागमन बन्द हो जाता है।सरकार द्वारा एक बांध का निर्माण कराया गया है जिससे कुछ हद तक रोकथाम होता है परंतु अभी कुछ और उपाय किया जाना चाहिए।इसके अतिरिक्त नुकसान हुए फसलों का मुआवजा भी सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष दिया जाना चाहिए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List