घूरपुर में अवैध ढंग से बालू की निकासी करने पर तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी बरामद , 3 गिरफ्तार ‌

घूरपुर में अवैध ढंग से बालू की निकासी करने पर तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी बरामद । 3 गिरफ्तार। स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराजवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में घूरपुर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 04 ट्रैक्टर मय ट्राली अवैध बालू लदी हुयी व 01 जेसीबी बरामद किया गया । बताया जाता है कि


‌ घूरपुर में अवैध ढंग से बालू की निकासी करने पर तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी बरामद । 3 गिरफ्तार।

‌ स्वतंत्र प्रभात।

‌ प्रयागराज


‌वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में घूरपुर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 04 ट्रैक्टर मय ट्राली अवैध बालू लदी हुयी व 01 जेसीबी बरामद किया गया ।

‌बताया जाता है कि जमुना के तट से यह बालू का ल दान बिना किसी अधिकारी के अनुमती अथवा खनन विभाग से लाइसेंस के कुछ बालू माफिया काफी दिनों से यह धंधा करते चले आ रहे थे पुलिस के बार-बार रोकने और कार्रवाई करने के बावजूद यह धंधा बंद नहीं हो रहा है । थाना अध्यक्ष घूरपुर ने पहुंचते ही सबसे पहले बालू निकासी का अवैध धंधा करने वाले बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करके इस अनियमितता पर रोक लगाने का प्रयास किया और उसी के अंतर्गत एक जेसीबी मशीन सहित तीन ट्रैक्टर पकड़ में आ गए जिन का चालान कर दिया गया।

‌प्रयागराज से दयाशंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel