
स्वयंसेवी संस्था ने कोरोना से बचाव हेतु चलाया जागरूकता अभियान
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। विकास खंड मियागंज क्षेत्र के ग्रामसभा परेंदा प्रधान व पंडित प्रयाग दत्त बाजपेई मेमोरियल समिति ने कोविड-19 पर चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान को गति प्रदान करते हुये ग्राम परेंदा, नयाखेड़ा, उलरापुर, उमराईखेड़ा में एक जन गोष्ठी का आयोजन किया और लोगों से परस्पर दूरी का ध्यान रखते हुए हाथों की
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। विकास खंड मियागंज क्षेत्र के ग्रामसभा परेंदा प्रधान व पंडित प्रयाग दत्त बाजपेई मेमोरियल समिति ने कोविड-19 पर चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान को गति प्रदान करते हुये ग्राम परेंदा, नयाखेड़ा, उलरापुर, उमराईखेड़ा में एक जन गोष्ठी का आयोजन किया और लोगों से परस्पर दूरी का ध्यान रखते हुए हाथों की निरंतर सफाई, चेहरे पर मास्क का प्रयोग भीड़ वाले स्थानों पर सिर्फ जरूरी काम हेतु जाने की सलाह दी। आयोजको ने कहा कि अपने आसपास स्वच्छता बनाने का स्वैच्छिक प्रयास करें, दूषित व गरिष्ठ भोजन से बचाव करें, शरीर को संक्रमण से बचाने हेतु पौष्टिक भोजन का ही सेवन करे तथा औषधीय गर्म काढ़े का नियमित सेवन नींबू अनन्नास जैसे
-
स्वयंसेवी संस्था ने कोरोना से बचाव हेतु चलाया जागरूकता अभियान
विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थों का गर्म पानी के साथ सेवन करें। समिति व ग्राम प्रधान रीना भदौरिया द्वारा साबुन से हाथ की सफाई का सजीव प्रदर्शन किया गया। उपस्थित प्रतियोगियों के अतिरिक्त गांव में साबुन व मास्क का वितरण किया गया। विश्व जल सप्ताह के अन्तर्गत वर्षा जल प्रबंधन व जल संभरण की विस्तार से जानकारी प्रदान दी गयी। ग्रामीणों ने जल निकासी, शौचालयों का अस्वाभाविक उपयोग के कारण स्वच्छता न रहने की चिंता व आवारा पशुओं से फसलों की बर्बादी का दर्द अभिव्यक्त किया। गोष्ठी में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर सिंह, रामसागर मिश्रा, अमित द्विवेदी सहित लगभग 55 लोगों व बच्चों ने भी सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर ग्राम परेंदा प्रधान के प्रतिनिधि संजय सिंह रजोल तिवारी विपिन मिश्रा इत्यादि ने गोष्ठी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List