सात बैंक कर्मचारी व दो तहसीलकर्मी समेत 35 मिले नए कोरोना मरीज, पॉजिटिव संख्या पहुंची 370 ।

सात बैंक कर्मचारी व दो तहसीलकर्मी समेत 35 मिले नए कोरोना मरीज, पॉजिटिव संख्या पहुंची 370 । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । जिले में नित्य प्रति दिन लगातार संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। आज शनिवार को 7 बैंक कर्मचारी व दो तहसील कर्मियों समेत जिले में कोरोना के 35

सात बैंक कर्मचारी व दो तहसीलकर्मी समेत 35 मिले नए कोरोना मरीज, पॉजिटिव संख्या पहुंची 370 ।


ए •के • फारूखी (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

जिले में नित्य प्रति दिन लगातार संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। आज शनिवार को 7 बैंक कर्मचारी व दो तहसील कर्मियों समेत जिले में कोरोना के 35 नये मरीज मिले। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है। संक्रमित मरीजों में एक वाराणसी और एक जौनपुर जनपद के रहने वाले हैं जिन्होंने भदोही में जांच कराई थी। शुक्रवार को जिले के कोविड-19 पोर्टल पर 35 नए मरीज जुड़ गए। संक्रमित पाए गए मरीजों में स्टेट बैंक आफ इंडिया के 34 वर्ष,एक 32 वर्ष,एक 36 वर्ष,एक 28 वर्ष एवं दो महिला कर्मचारी हैं।

इसके अलावा सुरियावा के नेता नगर की एक महिला 49 वर्ष , सुरियावा वार्ड नंबर 7 38 वर्ष, मैयवैया हरदोपट्टी के 35 वर्ष, ज्ञानपुर देहात के 35 वर्ष ,बभनौटी के 45 वर्ष व 37 वर्ष , सुरियावा 25 वर्ष, मोढ़ कोछिया के दो 15 वर्षीय बालक व 36 वर्षीय महिला और भदोही मलिकाना के 24 वर्ष ,मोड़ बाजार के ग्राम कोछियां निवासी,इससे के 22 वर्षीय महिला व दो बालिकाओं नववर्ष एवं लाला नगर 24 वर्ष वर्ष वर्ष तथा 24 वर्ष 18 वर्ष भदोही मलिकाना के 24 वर्ष आदि शामिल है संक्रमित रोग की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि संक्रमित लोगों से संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर जांच कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel