
आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ।
आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे कोइरौना थाना क्षेत्र के अतिबलशाह पट्टी गांव निवासी युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर बांस के पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही
आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ।
ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर )
ज्ञानपुर,भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे कोइरौना थाना क्षेत्र के अतिबलशाह पट्टी गांव निवासी युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर बांस के पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोइरौना थाना क्षेत्र के अतिबल- शाह पट्टी गांव निवासी राजकुमार दूबे 35 वर्ष पुत्र चौहरजी प्रसाद नामक युवक मध्यप्रदेश में रहकर मजदूरी का कार्य करता था ।

पिता के मरने के बाद लगभग 2 वर्षों से ही वह गांव में ही अपने पत्नी संग रहकर जीविकोपार्जन करने लगा था। लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने से वह आर्थिक रूप से परेशान रहता था। राजकुमार दूबे की शादी 15 वर्षों पूर्व बड़गढ़, मानिकपुर में हुई थी । पत्नी के संग रहकर किसी तरह से वह अपना जीवकोपार्जन करता था । राजकुमार की पत्नी को शादी के 15 वर्षों बाद भी औलाद नहीं हुआ था।
इसके बावजूद पति के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करती थी। लेकिन आर्थिक परेशानी के चलते इन दिनों राजकुमार काफी खिन्न रहता था। बीती रात उसने अबूझ परिस्थितियों में घर से दूर शेरपुर गांव के बासकोठी बगीचे में जाकर बांस के पेड़ में लटक कर फांसी लगा ली। सुबह शौच करने के लिए लोग जब बाहर निकले तो फांसी पर लटका उसका शव देखा । ग्रामीणों के अनुसार आर्थिक तंगी के चलते राजकुमार बांस के पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । कोईरौना थानाध्यक्ष का कहना रहा कि जांच की जा रही है कि किन हालातों के चलते युवक खुदकुशी करने को विवश हुआ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List