अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन

कादीपुर/सुलतानपुर भारतीय संस्कृति सदियों से सांस्कृतिक समरसता को बनाए हुए है,उसकी सततता में बड़ी भूमिका इसी की है । यह बातें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफेसर संतोष शुक्ला ने आज संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर के प्राचीन इतिहास विभाग के संयोजन आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन के अवसर पर कहीं ।आज

कादीपुर/सुलतानपुर

भारतीय संस्कृति सदियों से सांस्कृतिक समरसता को बनाए हुए है,उसकी सततता में बड़ी भूमिका इसी की है । यह बातें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफेसर संतोष शुक्ला ने आज संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर के प्राचीन इतिहास विभाग के संयोजन आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन के अवसर पर कहीं ।आज प्रातः काल संगोष्ठी का आरंभ डॉ प्रदीप कुमार केसरवानी निदेशक सम्राट हर्षवर्धन शोध संस्थान प्रयागराज के संबोधन से हुआ। डॉक्टर शैलेंद्र कुमार मिश्रा इलाहाबाद विश्वविद्यालय ,प्रोफ़ेसर संतोष शर्मा सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ ,प्रोफेसर संदीप सक्सेना एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा ,डॉक्टर एनके सिंह प्राचार्य हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ और डॉक्टर राजकुमार गुप्ता टीडी कॉलेज जौनपुर ने तकनीकी सत्रों का की अध्यक्षता की ।आज तकनीकी सत्रों में इंद्रमणि कुमार सुल्तानपुर, डॉ मौली शुक्ला लखनऊ ,जया भारती तमिल नाडु, हिमांशु थपलियाल चमोली मनोहर कुमार आसाम रंजनी घोष बंगाल आदि ने अपनेशोधपत्र प्रस्तुत किए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद विशेष आमंत्रित वक्तव्य दिया। उन्होंने अपने संबोधन में समकालीन परिवेश में सांस्कृतिक चिंतन विषय पर वक्तव्य दिया।

श्रीलंका के बौद्ध भिक्षु बिशुधी थेरो ने संगोष्ठी को संबोधित किया और विश्व कल्याण के लिए गौतम बुद्ध के उपदेशों की महत्ता पर प्रकाश डाला ।समापन सत्र की अध्यक्षता  प्रोफ़ेसर मुजम्मिल पूर्व कुलपति आगरा विश्वविद्यालय और रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर कपिल देव मिश्र कुलपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर उपस्थित थे ।कंबोडिया से डॉक्टर  सोनिया जसरोटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुई l उन्होंने कंबोडिया में सांस्कृतिक प्रदेश और भारत का प्रभाव विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया ।

प्रबंधक श्री सौरभ त्रिपाठी अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार तिवारी ने सभी प्रतिभागियों और अतिथि विद्वानों के प्रति आभार व्यक्त किया ।संगोष्ठी का संचालन सतीश सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ इंदु शेखर उपाध्याय, डॉ मदनमोहन सिंह , आदित्य नारायण तिवारी, डॉ एसबी सिंह ,डॉ हरेन्द्र ,डॉ सुशील कुमार पांडेय ,डाॅ संजीव रतन गुप्ता, डाॅ अंजू सिंह, डाॅ राज कुमार, डॉ सुरेंद्र तिवारी सहित महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित थे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel