
हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं वांछित अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 298/2020 धारा
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं वांछित अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 298/2020 धारा 147/452/427/302/504/34 भादवि व 07 सीएलए एक्ट में वांछित अभियुक्त सत्यम शुक्ला पुत्र वागीश शुक्ला नि0 ग्राम शुकुलपुर मजरे ठेंगहा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को समय करीब 11.10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया ।
थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई। बताते चलें कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21.07.20 को शाम करीब 7:00 बजे अभियुक्तो द्वारा एकराय होकर सामान्य उद्देश्य के लिये वादी सत्यप्रकाश मिश्रा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्र नि0 शुकुलपुर ठेगहा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के घर मे घुसकर गाली गलौज देते हुये वादी के पिता राजेन्द्र प्रसाद मिश्र को लाठी डण्डो व लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर देने तथा घर पर खड़ी मोटरसाईकिल व पानी निकलने का पाइप तोडफोड़ कर नुकसान पहुचाना तथा घटना से पूरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल था। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 298/2020 धारा 147/452/427/302/504/34 भादवि व 07 सीएसए एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।Attachments area
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List