सुल्तानपुर : युवक की पीट पीट कर हुई हत्या

सुल्तानपुर –मामला थाना अखंडनगर के कुंदाभैरवपुर से जुड़ा हुआ है जहां पर बीती रात अज्ञात बयक्तियों द्वारा पीट पीट कर सोनू दलित की हत्या कर दी गई मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोनू दलित पुत्र महावीर 22 जुलाई को शाम को घर से निकला परिजनों के द्वारा देर रात तक खोजने के बाद भी सोनू

सुल्तानपुर –
मामला थाना अखंडनगर के कुंदाभैरवपुर से जुड़ा हुआ है जहां पर बीती रात अज्ञात बयक्तियों द्वारा पीट पीट कर सोनू दलित की हत्या कर दी गई मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोनू दलित पुत्र महावीर 22 जुलाई को शाम को घर से निकला परिजनों के द्वारा देर रात तक खोजने के बाद भी सोनू नहीं मिला वहीं अगले दिन सुबह लगभग 8 बजे गांव के बाहर लोगों के द्वारा सोनू दलित की लाश को देखा गया तो गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया , थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच की का रही है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel