चिकित्सक के कोरोना संक्रमित पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप

जयदीप शुक्ला के साथ सूरज पाण्डेय की रिपोर्ट वजीरगंज, गोण्डा-कस्बे के एक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने चिकित्सक की क्लीनिक और आवास तक जाने वाली सड़कों को तीन सौ मीटर तक सील कर लोगों के आवागमन पर पाबंदी लगा दी है। चिकित्सा टीम

जयदीप शुक्ला के साथ सूरज पाण्डेय की रिपोर्ट

वजीरगंज, गोण्डा-
कस्बे के एक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने चिकित्सक की क्लीनिक और आवास तक जाने वाली सड़कों को तीन सौ मीटर तक सील कर लोगों के आवागमन पर पाबंदी लगा दी है। चिकित्सा टीम चिकित्सक के सम्पर्क में आने वालों की तलाश कर सेम्पलिंग की तैयारी की जा रही है।
कस्बे के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है।यद्यपि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस व चिकित्सा विभाग हरकत में है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ने जहाँ कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के संक्रमित क्षेत्र में सभी गतिविधियों के प्रतिबंधित होने की घोषणा करवाई। जबकि प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० आशुतोष शुक्ल ने बताया कि चिकित्सक के सम्पर्क में आने वालों की तलाश कर उनकी सेम्पलिंग कराई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे लोग जो पिछले दो तीन दिनों में चिकित्सक के संपर्क में आये हो वे खुद कोरेन्टीन रहें और स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करें। फिलहाल क्षेत्रीय लोगों में घबराहट का माहौल है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel