
कर्ज से परेशान डिस ऑपरेटर ने फांसी पर लटककर दी
कर्ज से परेशान डिस ऑपरेटर ने फांसी पर लटककर दी जान स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज नैनी कोतवाली नैनी क्षेत्र के चक रघुनाथ मोहल्ले में शुक्रवार भोर में युवक ने लगाई फांसी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब दरवाजा खोला तो युवक का शव पंखे से लटका हुआ था। जानकारी के मुताबिक अनिल कुमार गुप्ता (28)
कर्ज से परेशान डिस ऑपरेटर ने फांसी पर लटककर दी जान
स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज
नैनी कोतवाली नैनी क्षेत्र के चक रघुनाथ मोहल्ले में शुक्रवार भोर में युवक ने लगाई फांसी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब दरवाजा खोला तो युवक का शव पंखे से लटका हुआ था।
जानकारी के मुताबिक अनिल कुमार गुप्ता (28) पुत्र मक्खन लाल निवासी चक रघुनाथ का निवासी है। वह डिस ऑपरेटर था। लॉक डाऊन के बाद से उसका कर्ज बढ़ने लगा था,और परिवार का खर्च चलाने में कई तरह की दिक्कतें आ रही थी। वहीं लोगों ने बताया कि युवक के ऊपर काफी लेनदेन भी चल रहा था, साथ ही मकानमालिक का भी दबाव बना हुआ था।
कुछ दिन पहले पैसे के लेनदेन में उसको मारा पीटा भी गया था। और मकान मालिक के द्वारा किराए का दबाव भी बनाया जा रहा था। सूचना पर पहुँची नैनी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List