सीमेंट लदी ट्रक गड्ढे में गिरी, ड्राइवर खलासी बाल बाल बचे।

सीमेंट लदी ट्रक गड्ढे में गिरी, ड्राइवर खलासी बाल बाल बचे। सरस राजपूत (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरियावां पूर्वी रेलवे फाटक के पास मल्लेपुर तिराहे पर मंगलवार को सुबह ट्रक का स्टेरिंग फेल हो जाने के चलते खंडक में जा गिरी, ड्राइवर व खलासी

सीमेंट लदी ट्रक गड्ढे में गिरी, ड्राइवर खलासी बाल बाल बचे।

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

सुरियावां भदोही।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरियावां पूर्वी रेलवे फाटक के पास मल्लेपुर तिराहे पर मंगलवार को सुबह ट्रक का स्टेरिंग फेल हो जाने के चलते खंडक में जा गिरी, ड्राइवर व खलासी बाल बाल बचे। जानकारी के अनुसार बछरावां से रिलायंस कंपनी का परफेक्ट सीमेंट पांच सौ बोरी ट्रक में लोड करके वाराणसी में किसी ठेकेदार को देने जा रहा था। 19 जुलाई को नेशनल ट्रांसपोर्ट की गाड़ी नंबर यूपी 44 टी 57 58 बछरावां से चला था।

मंगलवार को सुबह ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो जाने के चलते रेलवे फाटक के पास तिराहे पर ट्रक घूम नहीं पाई और सड़क के बाईं तरफ पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। ड्राइवर विक्रमाजीत पुत्र कन्हाई ग्राम थवरा, अमेठी व उसी गांव का खलासी पप्पू पाल उर्फ मिथलेश पुत्र जगतपाल बाल- बाल बच गए। घटना की सूचना ड्राइवर ने मालिक को दे दी है। ट्रक पलटे जाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel