अजान कस्बे में रक्खा 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर सौभाग्य योजना के तहत रखा गया था जोकि पूर्ण रूप से बरसो से खराब पड़ा है

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा अजान खीरी सरकार के वादे के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर के खराब होने के 48 घंटों के भीतर बदले जाने चाहिए, लेकिन जमीनी हकीकत की बात करें तो ऐसा नहीं है अजान खीरी प्रधानमंत्री सहज बिजली योजना सौभाग्य योजना के अंतर्गत अजान कस्बे में लाइन खींची गई इस

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा

अजान खीरी सरकार के वादे के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर के खराब होने के 48 घंटों के भीतर बदले जाने चाहिए, लेकिन जमीनी हकीकत की बात करें तो ऐसा नहीं है

अजान खीरी  प्रधानमंत्री सहज बिजली योजना सौभाग्य योजना के अंतर्गत अजान कस्बे में लाइन खींची गई इस लाइन पर रखें 25 केवी ए का ट्रांसफार्मर जब से रखा गया  तब से आज तक खराब पड़ा हुआ है बरसो बीत जाने के बाद भी कस्बे का 25 केवीए का ट्रांसफार्मरअभी भी बदला नहीं जा सका जबकि विभाग को ग्रामीणों की समस्या दिखाई ही नहीं दे रही है

अजान कस्बे के रमेश वर्मा,  सलीम ,राधे कश्यप ,दीपेंद्र ,मुबारक अली, इबरार अली, राकेश वर्मा ,दुलारे वर्मा ,पी सी वर्मा ,सर्वेश वर्मा,पंकज वर्मा अवधेश वर्मा आदि लोगों ने “ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए बार-बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब जब विभाग के लोग बिजली देना ही नहीं चाहते हैं

तो हम ग्रामीण क्या करें।” जब इस संबंध में एसडीओ से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया के सौभाग्य योजना वाली लाइन अभी हैंडोवर हुई है या नहीं जानकारी मुझे नहीं जेई से बात कर लो जेई साहब का नंबर लगाया तो स्विच ऑफ जा रहा था

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel