
आई जी ने किया कोतवाली आकस्मिक निरीक्षण कंटेन्मेंट एरिया का निरीक्षण कर कहा नियमो का सख्ती से कराए पालन आई जी कवींद्र प्रताप सिंह
खागा /फतेहपुर ,आई जी कवींद्र प्रताप व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रमेश सिंह ने आज शाम खागा कोतवाली का अवचक निरीक्षण किया,जिसमे शस्त्रागार,बैरिक,किचेन,के साथ साथ कोतवाली परिसर में टहल कर साफ सफाई की व्यवस्था देखी,सब कुछ दुरुस्त पाया गया,और कोरोना महामारी के चलते सबको सावधानी व साफ सफाई रखने को निर्देश दिए।
खागा /फतेहपुर ,आई जी कवींद्र प्रताप व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रमेश सिंह ने आज शाम खागा कोतवाली का अवचक निरीक्षण किया,जिसमे शस्त्रागार,बैरिक,किचेन,के साथ साथ कोतवाली परिसर में टहल कर साफ सफाई की व्यवस्था देखी,सब कुछ दुरुस्त पाया गया,और कोरोना महामारी के चलते सबको सावधानी व साफ सफाई रखने को निर्देश दिए। कोतवाली परिषर में मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था देख कर खुश हुए।,कोतवाली परिषर का निरीक्षण करने के बाद चौक के कंटेन्मेंट एरिया का भी निरीक्षण किया।
और सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी श्री अंशुमान मिश्रा, कोतवाली प्रभारी श्री आर के सिंह,एस एस आई गोविंद सिंह चौहान,व कोतवाली स्टाफ के साथ साथ अन्य थानों की भी फोर्स मौजूद रही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List