
सफाई कर्मियों की टोलियां गठित, तिथिवार करेंगी गांव की सफाई-बीडीओ, भेटुवा
‘हर टोली में लगाए गए हैं टोली नायक’- बीडीओ, भेटुवा भेटुवा (अमेठी)। जनपद में संचारी रोग पखवारा जारी है। जो 31 जुलाई तक चलेगा। संचारी रोग सफाई जागरूकता अभियान में शासन का मुख्य फोकस है की गाँव-गाँव में सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जा सके। एक ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी संचारी रोग अभियान को
‘हर टोली में लगाए गए हैं टोली नायक’- बीडीओ, भेटुवा
भेटुवा (अमेठी)। जनपद में संचारी रोग पखवारा जारी है। जो 31 जुलाई तक चलेगा। संचारी रोग सफाई जागरूकता अभियान में शासन का मुख्य फोकस है की गाँव-गाँव में सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जा सके। एक ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए जुटी है वहीं दूसरी ओर ब्लाक स्तर पर भी सफाई कर्मियों की टोलियां गठित कर इस अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।


अमेठी तहसील के भेटुवा खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) हरिश्चन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके ब्लाक भेटुवा के सभी छः न्याय पंचायतों के लिए 6 टोलियां बनाई गई हैं। हर टोली का एक टोली नायक बनाकर जिम्मेवारी निर्धारित की गई है।
सफाई अभियान की शुरुवात 18 जुलाई से हुई है जो 31 जुलाई तक जारी रहेगा।तिथिवार सफाई टोली आवंटित गाँव मे जाकर सफाई का काम करेगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List