सुल्तानपुर : कुड़वार पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

अभियुक्त के पास से 1 किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद कुड़वार / सुल्तानपुरकुड़वार थाना प्रभारी अरविंद पांडे की सक्रियता लगातार क्षेत्र में बनी हुयी है। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में जिले भर में पुलिस पैनी नजर बनाये हुए है। अरविंद पांडेय अपने हमराहिओं के साथ

अभियुक्त के पास से 1 किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद

कुड़वार / सुल्तानपुर
कुड़वार थाना प्रभारी अरविंद पांडे की सक्रियता लगातार क्षेत्र में बनी हुयी है। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में जिले भर में पुलिस पैनी नजर बनाये हुए है। अरविंद पांडेय अपने हमराहिओं के साथ सघन चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गांजे के साथ गिरफ्तार किया।

अभियुक्त की पहचान सुनील कुमार तिवारी पुत्र शिव शंकर तिवारी निवासी बहमरपुर थाना कुड़वार के रूप में हुई है। अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अरविंद पांडेय के साथ उप निरीक्षक शस्त्राजीत प्रसाद उप निरीक्षक विमल कपूर कांस्टेबल सुरेश कुमार कांस्टेबल आमिर फिरदौस ने अहम भूमिका निभाई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel