
इंसानियत : निःवस्त्र विछिप्त व्यक्ति को पहनाया वस्त्र दिया मास्क
सुलतानपुर । लगातार सुर्खियों में बनी रेड क्रॉस संस्था एक बार फिर संस्था के वालेंटियर का मानवीय चेहरा सामने आया है जी हां आपको बतादे अपने सामाजिक कार्यो से लगातार जनपद में लोगों को हर संभव मदद देने के लिए मददगार साबित हो रही है रेड क्रॉस संस्था जब से जनपद में रेड क्रॉस संस्था
सुलतानपुर ।
लगातार सुर्खियों में बनी रेड क्रॉस संस्था एक बार फिर संस्था के वालेंटियर का मानवीय चेहरा सामने आया है जी हां आपको बतादे अपने सामाजिक कार्यो से लगातार जनपद में लोगों को हर संभव मदद देने के लिए मददगार साबित हो रही है रेड क्रॉस संस्था जब से जनपद में रेड क्रॉस संस्था का गठन हुआ तभी से पदाधिकारियो संग संस्था के वालेंटियर लगातार जरूरतमंदों को सेवाभाव दे रहे है इतना ही नही बिना किसी पारिश्रमिक पैसे के वालेंटियर देश व्यापी कोविंड19 के बचाव कार्य मे लगे है कही थर्मल स्केनिंग तो कही लोगों को जागरूक करते हुए नजर आ रहे है।
इसी कड़ी में मंगलवार को भी एक बार अपने कार्यो से चहुओर संस्था का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है, आपको बता दे की बरौसा चौराहे पर विछिप्त रूप से निःवस्त्र घूम रहे एक युवक को देख संस्था के सचिव जयप्रकाश शुक्ल व वरिष्ठ लिपिक सुभाष प्रजापति व वालेंटियर अनूप कुमार ने इंसानियत व दरियादिली दिखाते हुए टी शर्ट पहनाया व मास्क भी लगाया यह सब कारनामा चौराहे पर देख रहे सभी चौराहे वासियों ने चर्चा का विषय बना दिया और खूब प्रसंसा संस्था की कर रहे है
इसी दरमियान बरौसा चौकी इंचार्ज आनंद प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में संस्था ने 100-120 लोगों को मास्क वितरित किया ।और लोगो को मास्क लगाकर ही घर से निकलने की नसीहत देते हुए दिखे, इस दौरान संस्था के वालेंटियर डॉ चंद्रभान सिंह , क्षमानाथ वर्मा मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List