वर्चुअल मीटिंग के द्वारा रोटरी क्लब के हुआ दायित्व ग्रहण समारोह

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव:-20 जुलाई !! विगत रात रोटरी क्लब उन्नाव व रोटरी क्लब उन्नाव सेंट्रल का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह वर्चुअल मीटिंग के द्वारा सम्पन्न किया गया । इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष अरविंद कमल के आवास पर कोविड के चलते एक अल्पसभा आयोजित कर सभी सदस्यों व अतिथियों को वर्चुअल मीटिंग के द्वारा आमंत्रित

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव:-20 जुलाई !! विगत रात रोटरी क्लब उन्नाव व रोटरी क्लब उन्नाव सेंट्रल का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह वर्चुअल मीटिंग के द्वारा सम्पन्न किया गया । इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष अरविंद कमल के आवास पर कोविड के चलते एक अल्पसभा आयोजित कर सभी सदस्यों व अतिथियों को वर्चुअल मीटिंग के द्वारा आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती जी व रोटरी के जनक पॉल हेरिस के चित्र पर माल्यार्पण के बाद हुआ व गुरु नानक पब्लिक इंटर कालेज की छात्रा इशिका शुक्ला के द्वारा वर्चुअल मीटिंग पर घर से ही नृत्य प्रस्तुत कर गणेश वंदना की गई । इस मीटिंग का संचालन करते हुए

रोटेरियन अरविंद कमल की अध्यक्षता व जी.एस.भदौरिया के दिशा निर्देशन में रोटरी क्लब के पूर्व सचिव ए.आर. खान  ने निवर्तमान सचिव अजीत पाल सिंघ को रोटरी का कालर पहना सचिव पद का दायित्व सौंपा । वहीं रोटरी क्लब सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष विनोद कृष्ण शर्मा ने निवर्तमान अध्यक्ष अजेंद्र अवस्थी को भी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी कालर पहनाकर दी । इस अवसर पर सेंट्रल के पूर्व और वर्तमान सचिव अतुल मिश्रा भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष हरिमोहन निगम ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी । रोटरी क्लब उन्नाव के सभी पदाधिकारियों के द्वारा इस अवसर पर कोरोना काल में योद्धा के रूप में सेवानिवर्त रोटिरियन डॉक्टर आर.एस. मिश्रा के नाम की संस्तुति की गई ।

उनके सम्मान के रूप में उनको दिए जाने वाले प्रशस्ति पत्र को सार्वजनिक रूप से सभी वर्चुअल सदस्यों को पढ़कर सुनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र शुक्ला ने कानपुर से वर्चुअल मीटिंग में उपस्थित रहकर सभी को बधाई देते हुए कहा कि कैसे इस वर्ष हमें जहाँ खुद जीने के लिए संघर्ष करना है व औरों की मदद के लिए भी प्रयत्नशील रहकर रोटरी का नाम रोशन करना है । इस समारोह में डिस्ट्रिक्ट 3110 से पूर्व मंडलाध्यक्ष रह चुके हाथरस से अरुण जैन, कानपुर से डी.एन.रायजादा, काशीपुर से पवन अग्रवाल, अलीगढ़ से मुकेश जैन व बरेली से टी.पी.एस.सेठी ने भी इस वर्चुअल मीटिंग में उपस्थित रहकर

सभी का उत्साहवर्धन किया व बधाई दी । इस अवसर पर  अभिषेक श्रीवास्तव के द्वारा डी.जी.दिनेश चंद्र शुक्ला का बायोडेटा पड़ कर भी सुनाया गया । सभा के अंत में पूर्व डी.जी.अरविंद कमल के द्वारा सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर सभी वर्चुअल सदस्यों व अतिथियों का आभार प्रकट किया गया ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel