सांप के डंस से मृतक मनोज पुत्र लालजी प्रसाद के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, मृतक के पिता को दिए दस हजार रुपये

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा पलिया विधायक रोमी साहनी पहुंचे ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम बेंचापुर ग्रंट न010 में मृतक मनोज पुत्र लालजी प्रसाद के घर पलिया विधायक रोमी साहनी पहुंचे ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम बेंचापुर ग्रंट न010 में मृतक मनोज पुत्र लालजी प्रसाद के घर ओर दी 10,000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा

पलिया विधायक रोमी साहनी पहुंचे ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम बेंचापुर ग्रंट न010 में मृतक मनोज पुत्र लालजी प्रसाद के घर

पलिया विधायक रोमी साहनी पहुंचे ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम बेंचापुर ग्रंट न010 में मृतक मनोज पुत्र लालजी प्रसाद के घर ओर दी 10,000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता मृतक मनोज के पिता लालजी प्रसाद ने विधायक रोमी साहनी को फोन कर बताया कि उनके लड़के को सांप ने काट लिया है और उसकी मौत हो गई है तो विधायक रोमी साहनी अपने आवास गोला से तुरंत मृतक मनोज के गाँव पहुंचे और उनके पिता लालजी प्रसाद को 10,000 दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी और सरकार से भी मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया,

इसके बाद ग्राम बुधेली नानकार में प्रधान मूलचन्द राठौर की कुछ दिन पहले कैंसर से मौत हो गई थी विधायक रोमी साहनी ग्राम बुधेली नानकार पहुंचे और प्रधान मूलचंद राठौर के परिवार को ढांढस बंधाया ओर शोक प्रकट किया व ग्रामसभा जमुनहा के प्रधान सचिन वर्मा के पिता का आज देहान्त हो गया था ग्राम जमुनहा में पंहुचे विधायक रोमी साहनी ओर प्रधान को ढांढस बंधाते हुए शोक प्रकट किया इसके बाद ब्लॉक बांकेगंज की ग्रामसभा ग्रंट न0 18 के प्रधान रियाजुल्ला के भाई का देहांत हो गया था विधायक रोमी साहनी प्रधान ग्रंट न0 18  के घर पहुंचकर शोक प्रकट किया

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel