
पुलिस सोती रही चोरों ने हजारों का सामान तथा जरूरी कागजात किए पार
औरास उन्नाव से स्वतंत्र प्रभात संवाददाता वैभव रमन सिंह एक ही व्यक्ति के यहां दोबारा अटैक उन्नाव के अंतर्गत ग्राम सभा गा गन मैं एक ही व्यक्ति के यहां चोरी की लगातार दूसरी घटना प्रार्थिनी नीलम देवी पत्नी सुरेश कुमार गुप्ता निवासिनी ग्राम सभा गा गन की निवासिनी है दिनांक 19 जुलाई 2020 की है
औरास उन्नाव से स्वतंत्र प्रभात संवाददाता वैभव रमन सिंह एक ही व्यक्ति के यहां दोबारा अटैक उन्नाव के अंतर्गत ग्राम सभा गा गन मैं एक ही व्यक्ति के यहां चोरी की लगातार दूसरी घटना प्रार्थिनी नीलम देवी पत्नी सुरेश कुमार गुप्ता निवासिनी ग्राम सभा गा गन की निवासिनी है दिनांक 19 जुलाई 2020 की है प्रार्थिनी का कहना है कि उसके घर मैं किस रास्ते से चोर आते हैं जोकि मुझे पता नहीं है किंतु इसी चोरी की घटना की यह दूसरी वारदात है
-
पुलिस सोती रही चोरों ने हजारों का सामान तथा जरूरी कागजात किए पार
पहली चोरी 5 अप्रैल 2020 को हुई थी जिसमें थाना औरास की पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें एक दानिश तथा दूसरा अखिल कुमार था किसी कारण बस अखिल कुमार को तो दूसरे दिन छोड़ दिया गया किंतु दानिश को जेल भेज दिया किंतु प्रार्थिनी का अभी तक कोई सामान तथा रुपए बरामद नहीं हुए थे की दोबारा चोरी की घटना घटित हो गई
जिसमें प्रार्थिनी की दुकान से एक सिगरेट का गद्दा जिसकी कीमत लगभग 5000 तथा ₹36000 नगद एवं जरूरी कागजात जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक तथा राशन कार्ड इत्यादि सामान चोरी हो गया एक बार चोरी के नुकसान से प्रार्थिनी उबर नहीं पाई थी किंतु दूसरी घटना घटित हो गई अब तो पृथ्वी को हरदम भय ही लगा रहता है प्रार्थिनी अत्यंत ही गरीब है उसी दुकान के सहारे लगभग 5 लोगों का खाना पानी चलता था जिसमें की दो दो बार चोरियां हो चुकी है आप प्रार्थिनी बहुत ही लाचार तथा दयनीय स्थिति मैं पहुंच गई है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List