
पंकज गुप्ता विधायक सदर उन्नाव का सराहनीय प्रयास –
उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-मैं कल से सोच रहा हूँ की कुछ लिखूँ पर कुछ करणो से नहीं लिखा किंतु लिखता हूँ क्योंकि यह मेरा दायित्व है की जनता तक सीधी जानकारी जाना चाहिए और सभी को न्याय मिलना चाहिए चाहे वो आमिर हो ग़रीब हो या वी आई पी हो।मित्रों कल हमारी एक करोना फ़ाइटर
उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-मैं कल से सोच रहा हूँ की कुछ लिखूँ पर कुछ करणो से नहीं लिखा किंतु लिखता हूँ क्योंकि यह मेरा दायित्व है की जनता तक सीधी जानकारी जाना चाहिए और सभी को न्याय मिलना चाहिए चाहे वो आमिर हो ग़रीब हो या वी आई पी हो।
मित्रों कल हमारी एक करोना फ़ाइटर आँगन वाँडी कार्यकर्ता की करोना एवं इलाज समय से ना मिल पाने के कारण मृत्यु हो गई,मैं स्वयं इसका गवाह हूँ कल दोपहर को गिरजा बाग़ निवासी उन्ही आँगन वॉडी कार्यकर्ता के पुत्र देवेश निगम जी का हमारे पास फ़ोन आता है की मेरी माता जी की हालत ख़राब हो रही
-
पंकज गुप्ता विधायक सदर उन्नाव का सराहनीय प्रयास –
उन्हें कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफ़र कर रहे है,वहाँ पहुँचने पर उन्हें बताया गया की वहाँ जगह नहीं है मैंने स्वयं CMS ऋचा गिरी जी को फ़ोन किया उन्होंने असमर्थता जताई तो मैंने प्राइवट अस्पताल नारायणा फ़ोन किया जो नहीं उठा फिर जी टी बी फ़ोन किया वहाँ फ़ुल था फिर एस पी एम के दीपक श्रीवास्तव जी से बात की उन्होंने कहा की आप भेज दो जगह है पर कानपुर के CMO या अन्य किसी से कहलाना पड़ेगा क्योंकि यही नियम है मैंने तत्काल CMO कानपुर फ़ोन किया उनका कल ही ट्रान्स्फ़र हो गया था कहा गया ACMO से बात करे फिर हमने ACMO ए के सिंह को फ़ोन किया
उन्होंने कहा यह काम मैं नहीं ACMO सुबोध यादव देखते है तब मैंने ACMO सुबोध यादव को फ़ोन किया उनको पूरी बात बताई उन्होंने कहा मैं कहता हु पर कुछ नहीं किया इसपर फिर मैंने फ़ोन कई बार किया पर उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया और काटते रहे इसी बीच दो घण्टे बीत गए और उनकी मृत्यु हो गई,वही दूसरी ओर मेरे मित्र जसमीत अरोरा और उनके पूरे परिवार को करोना हो गया उनकी मॉ की तबियत ख़राब हो गई और पी जी आई भेजने के लिए कहा मैंने बात की तो कहाँ गया की बेड की शॉर्टिज है परिवार का हो तो भेज दे ख़ैर वहाँ यह बताकर की परिवार के है अड्मिट हो गई ।।यह बातें मैंने इसलिए लिखी की अब स्थित नियंत्रण के बाहर हो रही है हमें बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है और ऐसी स्थित हम सब क्या कर सकते है सुझाव भी दे और जनता को जागरूक भी करे ।।।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List