कुशीनगर में कोरोना को लेकर प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला घरों से बाहर नही निकलेगा कोई

स्वतंत्रप्रभात,कुशीनगर से प्रमोद रौनियार कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा उठाया गया कड़ा कदम पडरौना नगर क्षेत्र और सेवरही नगर क्षेत्र को प्रशासन ने अचानक पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। यह पूर्ण बन्दबन्दी पूरे 14 दिन की रहेगी, कोरोना काल की पहले लॉक डाउन की तरह बरती जाएगी

स्वतंत्रप्रभात,कुशीनगर से प्रमोद रौनियार

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा उठाया गया कड़ा कदम

पडरौना नगर क्षेत्र और सेवरही नगर क्षेत्र को प्रशासन ने अचानक पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। यह पूर्ण बन्दबन्दी पूरे 14 दिन की रहेगी, कोरोना काल की पहले लॉक डाउन की तरह बरती जाएगी कड़ाई।

एसडीएम पडरौना रामकेश यादव ने बताया कि कोई भी दुकान या ऑफिस इस दौरान नही खुलेगा, सड़कों पर कोई आवागमन नही होगा।पूर्ण लाकडाउन की सूचना के लिए प्रचार प्रसार के लिए सड़कों पर उतरा तहसील प्रशासन, लाउडस्पीकर से सभी से घरों में रहने के लिए किया जा रहा अपील।

जिलाधिकारी की तरफ से कोई आडियो नही हुआ है जारी, फर्जी सूचनाओं से बचें, घरों में रहें – कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों में सहभागी बने।

खबर यह भी पढ़े…

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel