इंडियन बैंक में तीसरे दिन ताला देख खाताधारक मायूस होकर लौटे

स्वतंत्र प्रभात वैभव रमन सिंह:-औरास उन्नाव।लॉक डाउन की छुट्टियां खत्म होने के तीसरे दिन इंडियन बैंक में ताला पड़ा होने से खाताधारक जो दूर दराज से आकर पैसे निकालने के लिए आए हुए थे वह फिर निराश होकर वापस घर लौट गए शाखा में कोई भी सूचना तक नहीं चस्पा की गई है कि बैंक



स्वतंत्र प्रभात वैभव रमन सिंह:-औरास उन्नाव।लॉक डाउन की छुट्टियां खत्म होने के  तीसरे दिन इंडियन बैंक में ताला पड़ा होने से खाताधारक जो दूर दराज से आकर पैसे निकालने के लिए आए हुए थे वह फिर निराश होकर वापस घर लौट गए शाखा में कोई भी सूचना तक नहीं चस्पा की गई है कि बैंक कब खुलेगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडियन बैंक की शाखा सीमऊ में शनिवार रविवार को लॉक डाउन की वजह से बैंक बंद रही जिससे किसानों का इस समय धान की रोपाई इत्यादि के लिए पैसे की आवश्यकता अधिकांश पड़ती है जिसमें किसान बैंकों से ही निकाल कर अपने खेतों में जुताई बुवाई का काम कराते हैं

और जब सोमवार को बैंक खुलने का समय था तब वहां दूरदराज से किसान पहुंचे तो देखा कि बैंक का शटर बंद पड़ा हुआ है जिसको देखकर किसान निराश होकर अपने घरों की तरफ चले गए और जिन किसानों को जानकारी नहीं थी उन किसानों का आना जाना दिन भर बना रहा किसानों के द्वारा बैंक कर्मचारियों के इस रवैया से खासा नाराज दिखे और उन लोगों ने बताया कि हम लोग अपना बचत खाता किसी दूसरे बैंक में कराने को मजबूर हो रहे हैं क्योंकि यह समस्या अधिकांश किस बैंक में बनी रहती है और आम लोगों के कोई भी काम समय से नहीं हो पा रहे हैं और बैंक बंद कर दी गई है जिस पर किसी प्रकार की सूचना भी नहीं चप्पा किया गया है कि किस कारण से बैंक को बंद किया गया है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel