
186 महिला रिक्रूटआरक्षी प्रशिक्षण परेड के बाद नियुक्ति हेतु जनपदों में भेजी गई।
186 महिला रिक्रूटआरक्षी प्रशिक्षण परेड के बाद नियुक्ति हेतु जनपदों में भेजी गई। सांसद ने दी शुभकामनास्वतंत्र प्रभातप्रयागराजप्रयागराज पुलिस लाइन में 29 /12 /2019 से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 186 महिला रिक्रूट आरक्षी का आज दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि इलाहाबाद की सांसद रीता बहुगुणा जोशी थी उनके साथ में
186 महिला रिक्रूटआरक्षी प्रशिक्षण परेड के बाद नियुक्ति हेतु जनपदों में भेजी गई।
सांसद ने दी शुभकामना
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज
प्रयागराज पुलिस लाइन में 29 /12 /2019 से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 186 महिला रिक्रूट आरक्षी का आज दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि इलाहाबाद की सांसद रीता बहुगुणा जोशी थी उनके साथ में फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल तथा मेजा के विधायक नीलम करवरिया भी उपस्थित थी ।
परेड की मुख्य अतिथि श्रीमती जोशी ने अपनी शुभकामना देते हुए कहा आप जहां जाएं आप की तैनाती हो वहां आप स्वस्थ रहे और राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए पीड़ित लोगों को न्याय देने और दुष्टों का दमन करने में भूमिका का निर्वहन करें परेड के बाद इन महिला आरछियो को मिर्जापुर चंदौली रायबरेली तथा आजमगढ़ की जनपदों में तैनाती हेतु रवाना किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक मंडलायुक्त तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
प्रयागराज से दयाशंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List