कैयरमऊ ग्राम प्रधान के निर्माणाधीन मकान में चोरी।

कैयरमऊ ग्राम प्रधान के निर्माणाधीन मकान में चोरी। प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैयरमऊ ग्राम प्रधान श्यामसुन्दर कन्नौजिया के निर्माणाधीन मकान में वृहस्पतिवार की रात चोरो ने रखा पाइप व खिडकी उठा ले गये। जानकारी के मुताबिक वृहस्पतिवार की रात निर्माणाधीन मकान में 22

कैयरमऊ ग्राम प्रधान के निर्माणाधीन मकान में चोरी।

प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )

भदोही।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैयरमऊ ग्राम प्रधान श्यामसुन्दर कन्नौजिया के निर्माणाधीन मकान में वृहस्पतिवार की रात चोरो ने रखा पाइप व खिडकी उठा ले गये। जानकारी के मुताबिक वृहस्पतिवार की रात निर्माणाधीन मकान में 22 नया व पुराना हैण्डपाइप और दो लोहे की खिडकी चोर उठा ले गये।

सुबह जानकारी होने पर श्यामसुन्दर ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जानकारी ली। ग्राम प्रधान ने चोरी की इस घटना की शिकायत औराई थाना में दे दी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष