
तीन वर्षीय बालक की पानी में डूबकर हुई मौत
लोक निर्माण विभाग द्वारा खोदा गया गड्ढा बना मौत का कारण संवाददाता -जय दीप सिंह सरस परसपुर गोण्डा-परसपुर थानान्तर्गत खैरा ग्राम पंचायत के मजरे असरेखी में एक तीन वर्षीय बच्चे की पानी में डूबकर मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब बच्चे के बाबा धनीराम अपने खेत में खाद डालने के लिए गए थे बच्चा
लोक निर्माण विभाग द्वारा खोदा गया गड्ढा बना मौत का कारण
संवाददाता -जय दीप सिंह सरस
परसपुर गोण्डा-
परसपुर थानान्तर्गत खैरा ग्राम पंचायत के मजरे असरेखी में एक तीन वर्षीय बच्चे की पानी में डूबकर मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब बच्चे के बाबा धनीराम अपने खेत में खाद डालने के लिए गए थे बच्चा भी पीछे पीछे चला गया वहीं पैर फिसल जाने से खेत के किनारे एक गहरे गड्ढे में गिरकर बच्चा डूब गया। ज्ञात हो कि खेत के बगल में ही एक सड़क का निर्माण कार्य पिछले छह महीने से लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमें मिट्टी पटाई के लिए ठेकेदार ने खेत से जेसीबी द्वारा मिट्टी उठाई थी जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ गहरे गड्ढे हो गए हैं।
इस समय भारी बरसात के कारण इन गड्ढों में काफी पानी इकट्ठा हो गया है जो कि दुर्घटना व बीमारी दोनों का कारण बना हुआ है। बच्चे की मौत भी इसी कारण से हुई है। सूचना पाकर ग्राम प्रधान, सम्बन्धित क्षेत्रीय लेखपाल व चौकी इंचार्ज पसका अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण किया। परिजनों के पोस्टमार्टम से मना करने के कारण स्थलीय औपचारिकताएं पूरी करके शव को दफनाया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List