
बेढ़ न उखड़ने पर युवक को कुल्हाडी से मारा,सदर में भर्ती
गांव के दबंग ने मजदूर का सर फोड़ा ,नही हुई कार्यवाहीफतेहपुर, जिले में गरीबों को न्याय मिलना अब टेढ़ी खीर हो गया है जगह जगह पर लोग न्याय के लिए भटक रहे हैं लेकिन न्याय का चबूतरा उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है ऐसा ही मामला फतेहपुर जिले के मलवा थाने का है यहां के
गांव के दबंग ने मजदूर का सर फोड़ा ,नही हुई कार्यवाही
फतेहपुर, जिले में गरीबों को न्याय मिलना अब टेढ़ी खीर हो गया है जगह जगह पर लोग न्याय के लिए भटक रहे हैं लेकिन न्याय का चबूतरा उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है ऐसा ही मामला फतेहपुर जिले के मलवा थाने का है यहां के गांव कुंवरपुर का रहने वाला व्यक्ति जब रास्ते से जा रहा था तो गांव की दबंग ने उसे अपने खेतों में बेढ़ उखाड़ने की बात कही जब उसने एतराज किया तो दबंग व उसके साथियों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से उसे बेरहमी से पीटा किसी तरह से उसके भाई ने उसको वहां से बचाया और 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया प्रार्थी ने इसकी सूचना मलवा थाने में भी लिखित तौर पर दी लेकिन 4 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक दबंगों के साथ कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसका नतीजा यह निकला के दबंग आए दिन पीड़ित के घर पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जहां एक तरफ पीड़ित का परिवार जिला चिकित्सालय में उसके उपचार में लगा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस अपने हाथों में हाथ बैठे आराम फरमा रही है पीड़ित को डर है अगर वह अपने गांव वापस जाता है तो जरूर ही दबंग उसे जान से मार देंगे क्योंकि उनके मना करने के बाद भी वह पुलिस के पास जाकर प्रार्थना पत्र दे चुका है ।
अगर प्रशासन इसी तरह लोगों की शिकायतों का अनदेखा करता रहेगा तो वह दिन दूर नहीं यह घरों के अंदर घुसकर अत्याचार होने लगेंगे और जंगलराज शुरू हो जाएगा । पीड़ित सूचना लेकर आज जिले के पुलिस अधीक्षक के पास भी पहुंचा जहां पर उसे न्याय मिलने का आश्वासन तो दिया गया है लेकिन जिस तरह शहर भर में पुलिस की कार्यवाही नजर आ रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है की पुलिस किस तरह कार्यवाही करती है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List