
जिला प्रशासन ने स्वयं सेवी संगठनों को दिये गये फेस माॅस्क
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति तथा स्वयं सेवी संगठनों के जनपदीय नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल की सहअध्यक्षता में आज जनपद के प्रमुख स्वयं सेवी संगठनों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख स्वयं सेवी संगठनों को जिला प्रशासन द्वारा जन सामान्य में कोविड.19 संक्रमण के प्रति जागरूकता
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति तथा स्वयं सेवी संगठनों के जनपदीय नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल की सहअध्यक्षता में आज जनपद के प्रमुख स्वयं सेवी संगठनों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख स्वयं सेवी संगठनों को जिला प्रशासन द्वारा जन सामान्य में कोविड.19 संक्रमण के प्रति जागरूकता बढ़ायें जानें में सहयोग के आशय के साथ फेस माॅस्क प्रदान किये गये।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि नीति आयोग द्वारा जारी
दिशा.निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा नगर मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल को जनपदीय नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए कोविड.19 संक्रमण के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान को जन.जन तक पहुंचानें हेतु विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता व कोविड.19 संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक उपायों के प्रचार.प्रसार का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 03 जुलाई से मिशन हैंण्ड सैनिटाइजेशन का कार्य आरम्भ किया गया है
जिसके क्रम में विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों द्वारा जनपद के सुदूर क्षेत्रों में घर.घर जाकर हैंण्ड वाशिंग के तौर तरीकों से जन सामान्य को अवगत कराया जा रहा है तथा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायें गये लाइफबाॅय साबुन को जन सामान्य में बांटा जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित स्वयं सेवी संगठनों से कहा कि उनकी सहायता हेतु ग्राम निगरानी समिति व स्वयं सहायता समूह सदैव उपलब्ध है तथा आवश्यकता पड़नें पर वे क्षेत्रीय उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों की मदद अविलम्ब प्राप्त कर सकते है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List